इकोनॉमी में कोबरा इफैक्‍ट क्‍या है? जिसका RBI गवर्नर ने किया जिक्र

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भारतीय इकोनॉमी में कोबरा इफैक्‍ट का जिक्र किया है. इसके साथ ही बैंक समेत भारतीय कंपनियों को जरूरी निर्देश भी दिए हैं.

Advertisement
आरबीआई गवर्नर ने दी चेतावनी आरबीआई गवर्नर ने दी चेतावनी

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 28 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

  • RBI गवर्नर ने इकोनॉमी में ''कोबरा इफैक्‍ट'' को लेकर किया आगाह
  • RBI की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट के 20वें संस्करण की भूमिका में जिक्र

बीते कुछ महीनों के आर्थिक आंकड़े बताते हैं कि देश की इकोनॉमी की रफ्तार सुस्‍त हो गई है. इस बीच, रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट के 20वें संस्करण की भूमिका में ''कोबरा इफैक्‍ट'' का जिक्र किया है. इसके साथ ही इकोनॉमी की पूरी क्षमता के अनुसार दक्षता बढ़ाने के लिए बैंक समेत भारतीय कंपनियों से संचालन व्यवस्था में सुधार लाने को कहा है. लेकिन सवाल है कि आखिर ये कोबरा इफैक्‍ट क्‍या है, आइए जानते हैं..  

Advertisement

क्‍या है कोबरा इफैक्‍ट?

कई बार समस्या को दूर करने के लिए अपनाया गया रास्ता और अधिक परेशानी बढ़ा देता है. इसे ही ''कोबरा इफैक्‍ट'' कहते हैं. इकोनॉमी में इसका जिक्र तब होता है जब सुस्‍ती को दूर करने के लिए जो प्रयास किए जाते हैं वो नई मुश्किलें खड़ी कर देता है. अगर ''कोबरा इफैक्‍ट'' के अतीत की बात करें तो यह ब्रिटिश शासनकाल से शुरू हुआ था.

कहते हैं कि अंग्रेजों ने लुटियंस दिल्ली में जहरीले कोबरा सांपों की संख्‍या कम करने के लिए एक नकद प्रोत्साहन योजना चलाई थी. लेकिन ये योजना उनके लिए मुसीबत बन गई. दरअसल, नकद प्रोत्साहन के लालच में लोग कोबरा पालने लगे थे. जब अंग्रेजों ने इसकी पड़ताल की तो प्रोत्साहन योजना रोक दी गई. ऐसे में पैसे नहीं मिलने की स्थिति में कोबरा पालने वाले तमाम लोगों ने उन्हें खुला छोड़ दिया जिससे लुटियन दिल्ली में कोबरा सांपों की संख्या और बढ़ गई. कहने का मतलब ये हुआ कि समस्‍या और अधिक बढ़ गई.

Advertisement

आरबीआई गवर्नर ने क्‍या कहा?

कोबरा इफैक्‍ट का जिक्र करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्‍तिकांत दास ने कहा, 'यह सुनिश्चित करना चुनौती है कि मौद्रिक नीति का लाभ वास्तवित अर्थव्यवस्था को मिले और ऐसा नहीं हो कि वित्तीय बाजारों में यह महत्वहीन बन जाए. हमें कोबरा इफैक्‍ट को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.'

बता दें कि रिजर्व बैंक ने सुस्त पड़ी आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए रेपो रेट में इस साल 1.35 फीसदी की कटौती की. इस कटौती के बाद नीतिगत दर 5.15 फीसदी पर आ गई है जो 9 साल का न्यूनतम स्तर है. लेकिन इसके बावजूद सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 2019-20 की दूसरी तिमाही में 25 तिमाहियों के न्यूनतम स्तर 4.5 फीसदी पर रही.

जाहिर सी बात है कि इकोनॉमी में डिमांड के जरिए रफ्तार देने की आरबीआई ने जो कोशिश की है उसका फायदा नहीं मिल रहा है. इसके उलट, इकोनॉमी की रफ्तार और धीमी होती जा रही है.  रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के मुताबिक घरेलू और वैश्विक कारकों से जीडीपी वृद्धि घटी है. वहीं उपभोक्ता कर्ज में वृद्धि हो रही है जबकि थोक कर्ज में वृद्धि कमजोर है. इसका कारण कंपनियां और वित्तीय मध्यस्थ अपने व्यापार गतिविधियों में सुधार के लिए कर्ज में कमी लाने पर ध्यान दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement