पिता की तरह राजीव बजाज ने दिखाए तेवर, राहुल गांधी से बोले- सच बोलने से नहीं डरता

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ संवाद में बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने लॉकडाउन और सरकारी प्रयासों पर खुलकर अपनी राय रखी और कहा कि वे सच बोलने से नहीं डरते. राजीव बजाज के पिता राहुल बजाज भी कई मौकों पर तीखे सवालों से सरकारों को घेरते रहे हैं.

Advertisement
राजीव बजाज ने की खरी बात (फाइल फोटो: Getty Images) राजीव बजाज ने की खरी बात (फाइल फोटो: Getty Images)

दिनेश अग्रहरि

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

  • बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज की राहुल से बात
  • दोनों के बीच कई महत्वपूर्ण मसलों पर खुलकर चर्चा
  • राजीव बजाज ने कहा कि वे जोखिम लेने से नहीं डरते

अपने पिता राहुल बजाज की तरह बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज भी खुलकर 'सच बोलने' के रास्ते पर चल पड़े हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ संवाद में उन्होंने लॉकडाउन और सरकारी प्रयासों पर खुलकर अपनी राय रखी और कहा कि वे सच बोलने से नहीं डरते.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'एक व्यक्ति के रूप में हम बहुत खुले हैं. हमारा देश खुलापन वाला देश है, इसे हमे खत्म नहीं करना होगा चाहे सरकार के लिए हो या कारोबार के लिहाज से.' गौरतलब है कि राजीव बजाज के पिता राहुल बजाज भी कई मौकों पर तीखे सवालों से सरकारों को घेरते रहे हैं. कॉरपोरेट जगत में वह तीखे सवाल करने के लिए मशहूर हैं, जबकि आमतौर पर कॉरपोरेट-इंडस्ट्री के लोग सरकार से सवाल नहीं कर पाते.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना संकट के बीच चरमराती दिख रही अर्थव्यवस्था के मसले पर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं, इस बीच राहुल एक्सपर्ट्स से भी बात कर रहे हैं. एक्सपर्ट्स से चर्चा करने की इसी कड़ी में राहुल गांधी ने आज बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज से बात की.

Advertisement

इस दौरान राजीव बजाज ने कहा कि लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था को बहुत गहरी चोट पहुंची है और लोगों में इसको लेकर काफी डर बना हुआ है. वहीं राहुल गांधी ने कहा कि अब जब स्थिति बिगड़ गई है तो केंद्र ने राज्यों को उनके हाल पर छोड़ दिया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

राहुल से बात पर लोगों ने डराया!

राहुल गांधी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सहिष्णुता कम हुई है. राहुल गांधी ने कहा कि जब मैंने एक व्यक्ति से कहा कि मैं आपसे बात करने जा रहा हूं तो उसने कहा कि बंदे में दम है. इस पर राजीव ने कहा कि मैंने भी किसी को बताया कि मैं राहुल गांधी से बात करने जा रहा हूं तो उसने कहा, 'मत करो ऐसा आपको परेशानी हो सकती है.' उन्होंने कहा कि मैंने सारी बातें कई मीडिया चैनलों पर कही है. अब गलती है तो यह हो चुकी है. क्या हम राहुल गांधी से बिजनेस, लॉकडाउन, अर्थव्यवस्था, मोटरसाइकिलों पर भी बात नहीं कर सकते. फिर उस व्यक्ति ने कहा कि आप जोखिम क्यों लेना चाहते हैं?'

राहुल गांधी ने कहा कि क्या कारोबार के लिए डर का माहौल है? तो राजीव ने कहा कि उत्साह नहीं हो तो कोई भी निवेश नहीं करता.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

किस बात से डरते हैं लोग

सवाल यह है कि डर किस बात का है? इस पर राजीव बजाज ने कहा कि हो सकता है कि लोगों को कुछ छिपाने का डर हो. सहिष्णुता और संवदेनशीलता के मामले में मैं कहूंगा कि हमें बहुत कुछ सुधारने की जरूरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement