कोरोना लॉकडाउन के बीच राहत: अब इस राज्य में शराब की होम डिलिवरी करेगी जोमैटो

जोमैटो राज्य में इसकी शुरूआत राजधानी भुवनेश्वर से करने जा रही है. जोमैटो ने एक बयान में कहा कि भुवनेश्वर से शुरू करने के बाद कंपनी राउरकेला, बालेश्वर, संबलपुर और कटक जैसे ओडिशा के दूसरे शहरों में भी घरों तक शराब की डिलिवरी करेगी. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही ओडिशा सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए राज्य में शराब की होम डिलीवरी की इजाजत दी है.

Advertisement
ओडिशा में जोमैटो करेगी शराब की होम डिलिवरी ओडिशा में जोमैटो करेगी शराब की होम डिलिवरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 26 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST
  • ओडिशा में जोमैटो करेगी शराब की होम डिलिवरी

ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो ने झारखंड के बाद अब ओडिशा में शराब (अल्कोहल) की घरों तक सप्लाई यानी होम डिलिवरी करने का फैसला किया है. 
रेस्तरां के बारे में ऑनलाइन जानकारी और खाने की बुकिंग के लिये प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने वाली कंपनी जोमैटो कंपनी राज्य में इसकी शुरूआत राजधानी भुवनेश्वर से करने जा रही है. जोमैटो ने एक बयान में कहा कि भुवनेश्वर से शुरू करने के बाद कंपनी राउरकेला, बालेश्वर, संबलपुर और कटक जैसे ओडिशा के दूसरे शहरों में भी घरों तक शराब की डिलिवरी करेगी. 
कुछ दिनों पहले ही मिली इजाजत 
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही ओडिशा सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए राज्य में शराब की होम डिलीवरी की इजाजत दी है. ओडिशा सरकार ने 24 मई से कंटेनमेंट जोन और शॉपिंग मॉल के अलावा अन्य क्षेत्रों में आईएमएफएल और बीयर की मौजूदा लाइसेंसी शराब दुकानों द्वारा शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दे दी थी. इसके लिए राज्य सरकार ने ओडिशा आबकारी नियम, 2017 के तहत संबंधित प्रावधानों में संशोधन भी किया है.

Advertisement

 

इसे भी पढ़ें: क्या वाकई शराब पर निर्भर है राज्यों की इकोनॉमी? जानें कितनी होती है कमाई?

देनी होगी ज्यादा कीमत 
हालांकि इसके लिए शराब प्रेमियों को थोड़ी ज्यादा कीमत चुकानी होगी. राज्य में फिलहाल शराब उत्पादों और मादक पेय को कोविड- 19 महामारी से पहले की कीमतों की तुलना में अधिक कीमत पर बेचा जाएगा. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि राज्य सरकार ने संबंधित नियमों में संशोधन करके एक 'विशेष कोविड शुल्क' लागू किया है. इसके साथ ही सरकार ने विदेशी शराब और बीयर के एमआरपी में पिछले साल (2019-20) की प्रचलित एमआरपी में 50% की बढ़ोतरी की है. यानी शराब प्रेमियों को इसके लिए अब डेढ़ गुना कीमत चुकानी होगी.
 शराब की होम डिलीवरी रिटेलर्स, फूड एग्रीगेटर्स, स्टैंडर्ड टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म, डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर्स के जरिए की जाएगी, जो रिटेल एग्रीगेटर्स के रूप में काम कर रहे हैं.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

क्या कहा जोमैटो ने 
 जोमैटो के वाइस प्रेसिडेंट राकेश रंजन ने कहा, ‘हम ओडिशा में लोगों को सेवा देकर खुश हैं. वे अब हमसे किराना और खाने के सामान के अलावा शराब के ऑर्डर  के लिए भी जोमैटो प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं.' 
उन्होंने कहा कि कंपनी सुरक्षा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिये आबकारी विभाग के साथ मिलकर काम कर रही है. साथ ही खपत और पहचान सत्यापन व्यवस्था भी तैयार कर रही है ताकि सही व्यक्ति ही ऑर्डर और उसका सेवन कर सके. जोमेटो और स्विग्गी ने 21 मई से झारखंड की राजधानी रांची से शराब की होम डिलिवरी शुरू की थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement