घर के लिए LED बल्ब खरीदते वक्त जरूर चेक करें ये निशान, बचेंगे पैसे

घर के लिए LED बल्ब खरीद रहे हैं, तो अब आप आसानी से इनकी क्वालिटी का पता कर सकेंगे.  ऊर्जा दक्षता ब्यूरो ने LED बल्ब पर भी 'स्टार लेबलिंग' अनिवार्य कर दिया है.  इसके अनिवार्य होने का फायदा ये होगा कि अब आपको पता चल जाएगा कि कौन सा बल्ब कितनी ब‍िजली खर्च करता है.

Advertisement
LED बल्ब पर भी स्टार रेटिंग जरूरी हो गई है LED बल्ब पर भी स्टार रेटिंग जरूरी हो गई है

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

घर के लिए LED बल्ब खरीद रहे हैं, तो अब आप आसानी से इनकी क्वालिटी का पता कर सकेंगे.  ऊर्जा दक्षता ब्यूरो ने LED बल्ब पर भी 'स्टार लेबलिंग' अनिवार्य कर दी है. इसके अनिवार्य होने का फायदा ये होगा कि अब आपको पता चल जाएगा कि कौन सा बल्ब कितनी ब‍िजली खर्च करता है.

जारी हो चुकी है अध‍िसूचना

LED बल्ब पर स्टार रेटिंग अनिवार्य करने के लिए ब्यूरो ने दिसंबर में ही अध‍िसूचना जारी कर दी थी. ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि 1 जनवरी से LED बल्बों पर स्टार लेबिल‍िंग अनिवार्य कर दी गई है. बिजली मंत्रालय भी इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर चुका है.

Advertisement

स्टार लेबल‍िंग कार्यक्रम बिजली मंत्रालय की तरफ से चलाया जाता है. यह ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) का ऊर्जा संरक्षण का एक अहम कार्यक्रम है. इसके तहत घर में इस्तेमाल होने वाले ज्यादातर इलेक्ट्रोनिक उत्पादों पर स्टार लेबल‍िंग की जाती है.

किसी उत्पाद पर जितने ज्यादा स्टार होंगे, वह उतना ही बिजली की खपत कम करने वाला होगा. किसी उत्पाद पर अगर कम स्टार हैं, तो इसका मतलब है कि उसकी बिजली खपत काफी ज्यादा है.

ऐसे में अब आप जब भी दुकान पर जाएं तो वही LED बल्ब खरीदें, जिस पर सबसे ज्यादा स्टार हों. ध्यान रख‍िये जितने ज्यादा स्टार होंगे, बिजली की खपत उतनी ही कम होगी. इसका फायदा आपको कम बिजली के बिल के तौर पर मिलेगा.  

बता दें कि अन्य बल्ब के मुकाबले LED बल्ब पहले ही ऊर्जा बचत वाले होते हैं. इन्हें इस्तेमाल करने से अन्य बल्बों के मुकाबले ज्यादा बिजली की बचत होती है. अब स्टार लेबलिंग होने के बाद आप आसानी से जान सकेंगे कि कौन सा बल्ब आपके ज्यादा पैसे बचाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement