गुजरात के गिफ्ट सिटी में शुरू होगा देश का पहला अंतरराष्ट्रीय वित्त सेवा केंद्र

गुजरात के गिफ्ट सिटी में देश का पहला अंतरराष्ट्रीय वित्त सेवा केंद्र (IFSC) स्थापित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाइब्रेंट गुजरात समिट से एक दिन पहले यानी 9 जनवरी को इसका उद्घाटन करेंगे.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 07 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

गुजरात के गिफ्ट सिटी में देश का पहला अंतरराष्ट्रीय वित्त सेवा केंद्र (IFSC) स्थापित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाइब्रेंट गुजरात समिट से एक दिन पहले यानी 9 जनवरी को इसका उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले गीफ्ट सीटी में सबसे पहले यह IFSC शुरू होगा और इसे वाइब्रेंट गुजरात समिट-2017 की सबसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. माना जा रहा है कि इस केंद्र के खुलने से देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा सहयोग मिलेगा. रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल और केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली 11 जनवरी को भारत में खुले इस पहले IFSC के वैश्विक वित्तीय बाजार में व्यापार संभावनाओं पर सेमीनार को संबोधित करेंगे.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जनवरी को इस वित्तसेवा केंद्र के अलावा यहां बीएससी के अंतरराष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज की भी शुरुआत करेंगे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के बाद देश का दूसरा बड़े कैपिटल मार्केट नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएससी) भी गिफ्टी सिटी के IFSC में अपना इंटरनेशनल एक्सचेंज में खोलेगा. माना जा रहा है कि IFSC के खुलने के एक साल के अंदर ही 50 अरब डॉलर के व्यापार की उम्मीद है. यहां कई बैंक भी अपने अंतरराष्ट्रीय केंद्र स्थापित केरेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement