दुनिया में सोने की चमक फीकी, भारत में 15 फीसदी तक मांग बढ़ी

लेकिन भारत में इस दौरान गोल्ड की बिक्री 15 फीसदी बढ़ गई. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के आंकड़ों के मुताबिक साल 2017 की पहली तिमाही में गोल्ड की मांग 15 फीसदी बढ़कर 123.5 टन पर पहुंच गई जबकि 2016 की इस तिमाही में महज 107.3 टन थी.

Advertisement
सोना खरीदने में भारत का जवाब नहीं, दुनिया न भी खरीदे तो हम हैं सोना खरीदने में भारत का जवाब नहीं, दुनिया न भी खरीदे तो हम हैं

राहुल मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

दुनियाभर में जनवरी-मार्च 2017 के दौरान गोल्ड की बिक्री में 18 फीसदी गिरावट दर्ज हुई है. लेकिन भारत में इस दौरान गोल्ड की बिक्री 15 फीसदी बढ़ गई. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के आंकड़ों के मुताबिक साल 2017 की पहली तिमाही में गोल्ड की मांग 15 फीसदी बढ़कर 123.5 टन पर पहुंच गई जबकि 2016 की इस तिमाही में महज 107.3 टन थी.

Advertisement

जुलाई में गोल्ड के लिए बड़ी चुनौती
डब्ल्यूजीसी के मुताबिक भारत में सोने की मांग बढ़ने से गोल्ड इंडस्ट्री में उम्मीद जगी है. हालांकि विश्व गोल्ड काउंसिल का दावा है कि साल 2017 की दूसरी छमाही (जुलाई से दिसंबर) के दौरान देश में गोल्ड कारोबारियों को जीएसटी की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा जिसके चलते सोने की मांग में कमी देखने को मिल सकती है. गौरतलब है कि जुलाई में देश में जीएसटी लागू करने की तैयारी है और इससे गोल्ड ज्वैलरी के क्षेत्र में काम कर छोटे ज्वैलर्स को कड़े नियमों का सामना करना पड़ेगा. इसी आधार पर डब्ल्यूजीसी का अनुमान है कि जुलाई के बाद भारत में गोल्ड की मांग कमजोर पड़ सकती है.

इसे भी पढ़ें: हॉलमार्किग के नए नियमों से देश में मिलेगा 4 गुना शुद्ध सोना

Advertisement

शादी के लिए ज्वैलरी से बढ़ती है गोल्ड की मांग
देश में गोल्ड ज्वैलरी की कुल मांग पहली तिमाही के दौरान 16 फीसदी बढ़कर 92.3 टन रही. पिछले साल इसी अवधि में यह मांग 79.8 टन थी. मांग आभूषणों का कुल मूल्य 24,220 करोड़ रुपये रहा. इसमें पिछले साल के मुकाबले 18 फीसदी की वृद्धि रही. इस दौरान कुल निवेश मांग भी 14 फीसदी बढ़कर 31.2 टन रही. वर्ष 2016 में निवेश मांग 27.5 टन की रही थी. निवेश मांग का मूल्य 16 प्रतिशत बढ़कर 8,200 करोड़ रुपये रहा.

सोमासुंदरम ने कहा, शादी-ब्याह के लिये सोने की मांग पहली तिमाही में काफी मजबूत रही. सोने की कुल मांग में शादी-ब्याह की मांग का 40 से 50 प्रतिशत हिस्सा होता है.

सामान्य मानसून से बढ़ेगी गोल्ड डिमांड
देश में इस साल भी मानसून सामान्य रहने का अनुमान व्यक्त किये जाने से साल की दूसरी छमाही में भी सोने की मांग को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.

सोना-चांदी- आज का भाव
मांग घटने से सोना, चांदी में गिरावट दर्ज हुई है. विदेशों में कमजोरी के रुख और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार सोना 29,000 रुपये के स्तर से नीचे छह सप्ताह के निम्न स्तर 28,880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. सोने की कीमतों में लगातार चौथे दिन गिरावट आई है. गुरुवार सोने में और 270 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज हुई. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत भी 650 रुपये की गिरावट के साथ 39,000 रुपये के स्तर से नीचे 38,850 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement