दो महीने के उच्च स्तर को छूने के बाद सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट

दिल्ली में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने की कीमत 250 रुपये गिरकर 26,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है. वहीं, चांदी की कीमत भी 250 रुपये की गिरावट के साथ 34,400 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

Advertisement
250 रुपये की गिरकर 26,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा सोना 250 रुपये की गिरकर 26,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा सोना

स्वाति गुप्ता / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट और वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के चलते राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत फिर घटी. सोना दो महीने के उच्चतम स्तर को छूने के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 250 रुपये गिराकर 26,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

चांदी भी 250 रुपये सस्ती
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का बनाने वालों की कम खरीदारी के चलते चांदी की कीमत भी 250 रुपये की गिरावट के साथ 34,400 रुपये प्रति किलो पर आ गई. बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रुख, मौजूदा उच्च स्तर पर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की घटती मांग की वजह से कीमतों में गिरावट आई.

Advertisement

डॉलर की मजबूती से आयात करना सस्ता
आम तौर पर घरेलू बाजार में कीमतों का रुख निर्धारित करने वाले बाजार, सिंगापुर में सोने की कीमत 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,098.12 डॉलर प्रति औंस रह गई. सूत्रों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होने से आयात करना सस्ता हो गया जिससे कारोबारी धारणा प्रभावित हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement