'क्यों हिला डाला ना'... अब ITC के शेयर में तेजी पर मजेदार मीम्स!

FMCG कंपनी ITC के शेयर जब नहीं चल रहे थे, तब सोशल मीडिया खासकर व्हाट्सऐप पर खूब मीम चल रहे थे. अब जब शेयर में तेजी देखने को मिल रही है तो फिर अचानक उछाल को लेकर तरह-तरह के मीम्स सोशल मीडिया में सामने आ रहे हैं और खूब शेयर हो रहे हैं. 

Advertisement
ITC के शेयर में अचानक तेजी पर मजेदार मीम ITC के शेयर में अचानक तेजी पर मजेदार मीम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

FMCG कंपनी ITC के शेयर जब नहीं चल रहे थे, तब सोशल मीडिया खासकर व्हाट्सऐप पर खूब मीम चल रहे थे. अब जब शेयर में तेजी देखने को मिल रही है तो फिर अचानक उछाल को लेकर तरह-तरह के मीम्स सोशल मीडिया में सामने आ रहे हैं और खूब शेयर हो रहे हैं. 

दरअसल, गुरुवार को ITC के शेयरों में 8 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली, शेयर ने NSE पर 233.65 रुपये का हाई बनाया. कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 6.76 फीसदी चढ़कर 230.60 रुपये पर बंद हुआ. अचानक आई तेजी से निवेशक भी गदगद हैं. ITC के शेयरों में तेजी के बाद सस्ते ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (zerodha) ने भी एक छोटा-सा मजेदार क्लिप शेयर किया है. 

Advertisement

एक ये मजेदार

#ITC trading in green,

गौरतलब है कि पिछले दिनों निवेशक ITC शेयर की सुस्ती परेशान थे, क्योंकि इस साल शेयर एक दायरे में में ही कारोबार कर रहा था. 1 जनवरी 2021 को यह शेयर 213 रुपये पर था. 

अब जानकारों का कहना है कि ITC कंपनी में अगले महीने री-स्ट्रक्चरिंग का ऐलान हो सकता है. शायद इसी वजह से शेयरों में उछाल दिख रहा है. हालांकि कंपनी का कारोबार शानदार है. ब्रोकरेज फर्म CLSA ने खरीदारी की सलाह दी है और शेयर का टारगेट 265 रुपये सेट किया है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement