फानी चक्रवात की वजह से मुश्किल में फंसे यात्रियों को फिकायती एयरलाइन कंपनी गोएअर ने राहत दी है. दरअसल, गोएअर ने 2 मई से 5 मई के बीच भुवनेश्वर , कोलकाता और रांची से आने - जाने वाली उड़ानों की टिकट रद्द करने या टिकट बदलने पर लगने वाले शुल्क से छूट दी है. एयरलाइन ने बयान में कहा , " गोएयर 2 मई से 5 मई के बीच कोलकाता , रांची और भुवनेश्वर उड़ानों के लिए टिकट रद्द करने , बदलने पर लगने वाला शुल्क माफ कर रही है. " इसमें कहा गया है कि यात्री उड़ान की निर्धारित तिथि से सात दिन के भीतर अपनी उड़ानों को फिर से बुक कर सकते हैं.
सुरेश प्रभु ने मांगी मदद
नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु के मुताबिक फानी चक्रवात के कारण पैदा होने वाली आकस्मिक स्थितियों से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है और राहत व बचाव कार्य के लिए एयरलाइंस से मदद मांगी गई है. प्रभु ने चक्रवाती तूफान के मद्देनजर एक ट्वीट के जरिए विमान सेवा कंपनियों से आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए राहत और बचाव कार्य में मदद की मांगी है.
प्रभु ने ट्वीट में कहा, "चक्रवाती तूफान फानी के मद्देनजर सभी एयरलाइंस से राहत और बचाव कार्य में मदद करने का आग्रह किया जाता है. आधिकारिक रूप से निर्धारित एजेंसियों को सभी राहत सामग्री विमान द्वारा पहुंचाया जाना चाहिए. उड्डयन क्षेत्र में हम सभी को इस मौके पर आगे आना चाहिए। नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं." इससे पहले प्रभु ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण ने तटवर्ती सभी हवाई अड्डों को अलट जारी किया है.
रेलवे पर भी असर
इससे पहले चक्रवाती तूफान की वजह से रेलवे ने गुरुवार को कर्नाटक के बेंगलुरू/मैसूर और ओडिशा के पुरी और भुवनेश्वर और पश्चिम बंगाल के हावड़ा और असम के गुवाहाटी के बीच चलने वाली 10 एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया. जिन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है उनमें बेंगलुरू के यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन संख्या 12246, 2888 और 12864 और बेंगलुरू मुख्य स्टेशन से भुवनेश्वर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 18464 और गोवा के वास्कोडिगामा से हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 18048 शामिल हैं.
aajtak.in