लॉकडाउन: शराब की ऑनलाइन बिक्री शुरू करने की मांग, पीयूष गोयल को लिखा लेटर

कोरोना लॉकडाउन के बीच इस बात की मांग उठने लगी है कि शराब की ऑनलाइन बिक्री की इजाजत दी जाए. कनफेडरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहलिक बेवरेजेज कंपनीज (CIABC) ने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लेटर लिखकर शराब की ऑनलाइन बिक्री की इजाजत देने की मांग की है.

Advertisement
शराब की ऑनलाइन बिक्री की मांग शराब की ऑनलाइन बिक्री की मांग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

  • लॉकडाउन के बीच शराब की ऑनलाइन बिक्री की उठी मांग
  • इस इंडस्ट्री से जुड़े एक संगठन ने लिखा वाणिज्य मंत्री को लेटर
  • शराब की बिक्री न होने से राज्यों को राजस्व का भारी नुकसान

कोरोना लॉकडाउन के बीच सिर्फ जरूरी सामान की बिक्री के अलावा बाकी सभी तरह का काम-धंधा बंद है. ऐसे में अब इस बात की मांग उठने लगी है कि शराब की ऑनलाइन बिक्री की इजाजत दी जाए. कनफेडरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहलिक बेवरेजेज कंपनीज (CIABC) ने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लेटर लिखकर शराब की ऑनलाइन बिक्री की इजाजत देने की मांग की है.

Advertisement

संगठन ने कहा है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से सभी शराब की दुकानें और कारखाने बंद हैं, ऐसे में राज्यों को आबकारी के रूप में भारी नुकसान हो रहा है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

क्या कहा संगठन ने?

CIABC के महानिदेशक विनोद गिरी ने लेटर में लिखा है, 'सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सरकार होम डिलिवरी की व्यवस्था शुरू कर सकती है. हमारा यह मानना है कि सरकार होम डिलिवरी के लिए अपना पोर्टल शुरू कर सकती है या डिलिवरी एग्रीग्रेटर को इसकी इजाजत दे सकती है.'

CIABC के साथ ही इंटरनेशनल स्पिरिट ऐंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने (ISWAI) ने सरकार से कहा है कि जिन जगहों को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित किया गया है, उनके अलावा बाकी सभी जगहों पर चरणबद्ध तरीके से शराब की दुकानों को खोला जाए. दुकानों को लंबे समय तक खोलने की इजाजत हो ताकि भीड़ न लगे.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

कई राज्य भी चाहते हैं बिक्री शुरू हो

यह मांग इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि शराब राज्यों के राजस्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और कई राज्य सरकारें भी यह चाह रही हैं कि शराब की ​बिक्री शुरू हो. राज्यों का करीब 15 से 30 फीसदी राजस्व शराब से आता है और ऐसे संकट के दौर में उनके लिए राजस्व का एक बड़ा स्रोत बंद हो गया है.

कई राज्यों में शराब की डिलिवरी की इजाजत मिल भी गई है. पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने लॉकडाउन के दौरान राज्य में शराब की होम डिलिवरी की इजाजत दे दी है. वहीं, रविवार को असम में भी 13 अप्रैल से शराब की दुकानें खोलने की मंजूरी दे दी गई है. इसके अलावा मेघालय सरकार ने भी शराब बिक्री की अनुमित दे दी है.

इससे पहले केरल और पंजाब दो ही राज्य ऐसे थे जहां पर सरकार ने शराब को आवश्यक वस्तु की श्रेणी में रखा. पंजाब और केरल में शराब की दुकान खुली हैं और लोग यहां से शराब खरीद कर अपने घर ले जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में शराब की बिक्री पूरी तरह बंद है. शराब की डिलिवरी को लेकर अभी तक किसी भी फैसले के संकेत नहीं मिले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement