कोरोना की कैंची: स्पाइसजेट 10 से 30 फीसदी तक काटेगी कर्मचारियों की सैलरी

कोरोना की वजह से भारत सहित दुनिया के करीब एक तिहाई देशों में लॉकडाउन के हालात हैं. ऐसे में यह ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए कहर बनकर टूटा है. एविएशन कंपनी स्पाइसजेट ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में 10 से 30 फीसदी तक कटौती करने का निर्णय लिया है.

Advertisement
कर्मचारियों की सैलरी में कटौती करेगी स्पाइसजेट कर्मचारियों की सैलरी में कटौती करेगी स्पाइसजेट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

  • कोरोना की वजह से ठप पड़ी ट्रैवल-टूरिज्म इंडस्ट्री
  • भारत में भी एयर ट्रैवल पर पूरी तरह से रोक लगी है
  • यह रोक एविएशन कंपनियों के लिए बर्बादी का सबब

कोरोना का प्रकोप एविएशन कंपनियों पर कहर बनकर टूट पड़ा है. एविएशन कंपनी स्पाइसजेट ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में 10 से 30 फीसदी तक कटौती करने का निर्णय लिया है.

गौरतलब है कि कोरोना की वजह से भारत सहित दुनिया के करीब एक—तिहाई देशों में लॉकडाउन के हालात है. ऐसे में यह ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए कहर बनकर टूटा है. भारत में भी हवाई यात्रा पर पूरी तरह से पाबंदी है. इसकी वजह से एविएशन कंपनियों की हालत खराब है. उनके शेयर टूट रहे हैं. सोमवार को स्पाइसजेट के शेयर 5 फीसदी टूट गए. हालांकि, मंगलवार को इसमें कुछ मुनाफावसूली देखी गई.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

चेयरमैन का भी वेतन कटेगा

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, स्पाइसजेट ने कहा है कि वह सभी कर्मचारियों के वेतन में 10-30 फीसदी तक कटौती करेगी, जबकि कंपनी के चेयरमैन अजय सिंह को मिलने वाली धनराशि में सबसे अधिक 30 प्रतिशत कटौती होगी.

एयरलाइन ने मंगलवार को कर्मचारियों को भेजे एक ई-मेल में यह बात कही. ई-मेल में कहा गया है, ‘स्पाइसजेट प्रबंधन ने मार्च में सभी कर्मचारियों के वेतन में 10-30 प्रतिशत के बीच कटौती करने का फैसला किया है. हमारे अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (अजय सिंह) ने 30 प्रतिशत की उच्चतम कटौती का विकल्प चुना है.'

दूसरी विमानन कंपनियां इंडिगो और गोएयर पहले ही इस तरह के कदम की घोषणा कर चुकी हैं. ई-मेल में कहा गया है, ‘यह बहुत कठिन समय है और असाधारण चुनौतियों से मुकाबले के लिए समुचित और असाधारण उपाए समय की मांग हैं.’

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

क्या कहा कंपनी ने

स्पाइसजेट ने कहा कि ज्यादातर भारतीय विमानन कंपनियां पहले ही अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती की घोषणा कर चुकी हैं. ई-मेल में आगे कहा गया है, ‘दुर्भाग्य से स्पाइसजेट उस स्थिति से निपटने में बहुत अधिक सक्षम नहीं है, जिसने दुनिया भर में विमानन कंपनियों को गंभीर रूप से प्रभावित किया है.’

ई-मेल में कहा गया है कि इन मुश्किल हालात में कंपनी कुछ कड़े फैसले लेने के लिए मजबूर है और इससे कठिन समय को पार करने में मदद मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement