'वित्तीय धोखाधड़ी, साजिश और जाली दस्तावेज...', संजय कपूर की मां ने बेटे की मौत पर उठाए सवाल, की जांच की मांग

ब्रिटेन में पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से संजय कपूर की अचानक मौत ने सभी को चौंका दिया था. लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. संजय कपूर की मां रानी कपूर ने इस मौत को साज़िश करार देते हुए ब्रिटेन की पुलिस से जांच की मांग की है.

Advertisement
रानी कपूर ने बेटे की मौत को बताया साजिश (Photo: LinkedIn/Sunjay Kapur) रानी कपूर ने बेटे की मौत को बताया साजिश (Photo: LinkedIn/Sunjay Kapur)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

दिग्गज बिजनेसमैन संजय कपूर का 12 जून को ब्रिटेन में पोलो खेलने के समय अचानक निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब वह खेल रहे थे तो एक मक्खी निगल ली थी, जिसकी वजह से उन्हें हार्ट अटैक आया. अब उनकी मां रानी कपूर ने बेटे की मौत पर गंभीर सवाल उठाते हुए इसे साज़िश के तहत हत्या करार दिया है. 

Advertisement

दिवंगत व्यवसायी संजय कपूर की मां रानी कपूर ने ब्रिटेन के पुलिस से बेटे की मौत के मामले को गंभीरता से जांचने की मांग की है. उन्होंने कहा कि संजय की मौत प्राकृतिक नहीं है, बल्कि इसके पीछे साज़िश और वित्तीय धोखाधड़ी हो सकती है. 

रानी कपूर ने ब्रिटेन के पुलिस को पत्र लिखा है. इसमें पत्र में उन्होंने दावा किया है कि उन्हें कुछ ऐसे नए सबूत मिले हैं जो संकेत देते हैं कि संजय की मौत सामान्य नहीं थी. 

उन्होंने आरोप लगाया है कि यह एक योजनाबद्ध अंतरराष्ट्रीय साजिश हो सकती है, जिसमें फर्जी दस्तावेज, संदिग्ध वित्तीय लेनदेन और ऐसे लोग शामिल हो सकते हैं जिन्हें संजय की मौत से फायदा हुआ है.

जाली दस्तावेज और संदेहास्पद गतिविधियों का आरोप

रानी कपूर का कहना है कि बेटे के मौत के बाद उन्हें कई दस्तावेज और रिकॉर्ड मिले हैं जो कि फेक प्रतीत होते हैं. इनमें कानूनी कागज़ात और संपत्तियों के ट्रांसफर शामिल हैं. उनका आरोप है कि संजय के निधन के पीछे कुछ लोगों की मिलीभगत हो सकती है, जो आर्थिक रूप से उसकी मौत से लाभ पाने वाले थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: संजय कपूर की ₹30,000 करोड़ की विरासत का वारिस कौन? मौत, विवाद और कानूनी जंग की पूरी कहानी

उन्होंने दावा किया कि उन्हें कुछ ऐसे जरूरी दस्तावेज मिले हैं जो संकेत दे रहे हैं कि संजय की मौत के पीछे अंतरराष्ट्रीय साज़िश हो सकती है, जिसमें ब्रिटेन, भारत और संभवतः अमेरिका भी शामिल है.

संजय कपूर का अंतिम अरदास 19 जून को दिल्ली के दयानंद मुक्तिधाम श्मशान घाट में हुआ था (Photo: PTI)

उन्होंने ब्रिटेन की पुलिस से इस मामले में औपचारिक एफआईआर दर्ज करने और पूरी तरह से जांच शुरू करने की अपील की है. उन्होंने यह भी कहा है कि इस मामले में मेडिकल रिपोर्ट, वित्तीय रिकॉर्ड, डिजिटल डेटा और सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा किए जाएं और भारत और अमेरिका की एजेंसियों के साथ मिलकर जांच की जाए. 

वैश्विक स्तर पर जुड़ा था संजय का नेटवर्क

संजय कपूर भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक थे. उनका व्यापार ब्रिटेन, अमेरिका, भारत, मैक्सिको, चीन, जर्मनी समेत कई देशों में था. वे सोना कॉमस्टार के चेयरमैन थे. उनकी कंपनियों की मार्केट वैल्यू तीस हजार करोड़ रुपये से अधिक थी. 

संजय अपने निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहे. उन्होंने तीन शादियां की थी - नंदिता महतानी, करिश्मा कपूर, और प्रिया सचदेव से. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement