BT-MT Financial Awards 2020: बेहतरीन प्रदर्शन वाली कंपनियों को किया गया सम्मानित

बिजनेस टुडे-मनी टुडे फाइनेंश‍ियल अवॉर्ड्स 2020 के तहत बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली कंपनियों को सम्मानित किया गया है. इस अवॉर्ड समारोह के चीफ गेस्ट रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर आर गांधी थे.

Advertisement
कंपनियों को मिला सम्मान कंपनियों को मिला सम्मान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

  • बिजनेस टुडे-मनी टुडे फाइनेंश‍ियल अवॉर्ड्स 2020 का वितरण
  • बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली कंपनियों और पेंशन फंड को सम्मान
  • रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर आर गांधी थे समारोह के चीफ गेस्ट

बिजनेस टुडे-मनी टुडे फाइनेंश‍ियल अवॉर्ड्स 2020 के तहत देश की बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली फिनटेक फर्म, म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनियों और पेंशन फंड को सम्मानित किया गया है. सरकारी क्षेत्र के दिग्गज भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक को संयुक्त रूप से 'बैंक ऑफ ईयर' का अवॉर्ड मिला है. इस अवॉर्ड समारोह के चीफ गेस्ट रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर आर गांधी थे.

Advertisement

एचडीएफसी को लगातार छठे साल अवॉर्ड

एचडीएफसी को लगतार छठे साल और भारतीय स्टेट बैंक को लगातार दूसरे साल 'बैंक ऑफ द ईयर' अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक को 'बेस्ट लार्ज बैंक' और 'बेस्ट फिनटेक एंगेजमेंट अवॉर्ड' मिला है. इसी तरह एसबीआई को 'बेस्ट इन रूरल आउटरीच' अवार्ड दिया गया है. इसके अलावा बेस्ट स्मॉल बैंक, मिडसाइज बैंक और फॉरेन बैंक कैटेगिरी का अवॉर्ड क्रमश: बंधन बैंक, इंडसइंड बैंक और जेपी मॉर्गन इंडिया का अवॉर्ड दिया गया है. इसी तरह 'बेस्ट इनोवेशन अवॉर्ड' आईसीआईसीआई बैंक को दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2020 का 13 मार्च से आगाज, कई नामचीन हस्तियां करेंगी शिरकत

कर्ज की बढ़ेगी मांग

बिजनेस टुडे-मनी टुडे फाइनेंश‍ियल अवॉर्ड्स के 24वें संस्करण का आयोजन बुधवार को हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथ‍ि आर. गांधी ने कहा, 'खुदरा कर्ज मांग आगे लगातार बढ़ेगी, क्योंकि भारत कम महंगाई वाली अर्थव्यवस्था बनता जा रहा है. आगे चलकर ब्याज दरें घटेंगी और इसी तरह बचत से होने वाला रिटर्न भी कम होगा.'

Advertisement

बिजनेस टुडे के एडिटर राजीव दुबे ने कहा कि बैंकिंग इंडस्ट्री आज लिटमेस टेस्ट से गुजर रही है. बैंकों में नॉन परफॉर्मिंग एसेट काफी ऊंचा है और इसमें और बढ़त होने वाली है.

इन फंड को मिला अवॉर्ड

कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड को 'बेस्ट फंड हाउस ओवरऑल' और 'बेस्ट फंड हाउस डेट' का अवॉर्ड मिला. इसी तरह एक्सिस म्यूचुअल फंड को 'बेस्ट फंड हाउस इक्विटी' अवॉर्ड दिया गया. एचडीएफसी पेंशन मैनेजमेंट को 'बेस्ट पेंशन फंड हाउस', एचडीएफसी शॉर्ट टर्म डेट फंड को 'बेस्ट वैल्यू क्रिएटर फंड डेट' और मिराए एसेट इंडिया इक्विटी फंड को 'बेस्ट वैल्यू क्रिएटर फंड इक्विटी' अवॉर्ड दिया गया.

इसे भी पढ़ें: ENBA अवॉर्ड्स में इंडिया टुडे ग्रुप का डंका, आजतक चुना गया बेस्ट न्यूज चैनल

बीमा सेक्टर की इन कंपनियों को अवॉर्ड

ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस को 'बेस्ट जनरल इंश्योरेंस प्रोवाइडर' का अवॉर्ड दिया गया. इसी तरह लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन को 'बेस्ट लाइफ इंश्योरेंस' कंपनी का अवॉर्ड दिया गया. स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को 'बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस प्रोवाइडर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड दिया गया. बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस और ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस को संयुक्त रूप से 'बेस्ट मोटर इंश्योरेंस प्रोवाइडर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड दिया गया है.

बेस्ट बैंक ऐंड फिनटेककैटेगिरी अवॉर्ड के लिए नॉलेज पार्टनर केपीएमजी और इंश्योरेंस अवॉर्ड के लिए नॉलेन पार्टनर पॉलिसी बाजार थी. इसी तरह म्यूचुअल फंड अवॉर्ड्स के लिए डेटा पार्टनर ICRA ऑनलाइन थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement