भारत में शादियां सिर्फ सामाजिक और सांस्कृतिक उत्सव भर नहीं है, बल्कि लाखों लोगों के लिए आर्थिक अवसर भी हैं. शादी के लिए रिसॉर्ट की मांग लगातार बढ़ रही है. इस बढ़ती मांग के साथ, वेडिंग रिसॉर्ट का बिजनेस रियल एस्टेट सेक्टर में एक नया ट्रेंड बनकर उभरा है.
लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए थीम-बेस्ड डेस्टिनेशन वेडिंग्स, लग्जरी रिसॉर्ट्स और पर्सनलाइज्ड सर्विसेज की तलाश में रहते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर साल करीब 1 करोड़ शादियां होती हैं, और इनमें से 15-20% शादियां डेस्टिनेशन वेडिंग्स के रूप में आयोजित की जाती हैं. गोवा, जयपुर, उदयपुर, केरल और हिमाचल प्रदेश जैसे स्थान डेस्टिनेशन वेडिंग्स के लिए लोकप्रिय हो रहे हैं.
वेडिंग रिसॉर्ट ऐसे स्थान हैं, जो शादी के पूरे आयोजन को एक छत के नीचे संभाल सकते हैं. इनमें लग्जरी आवास, बड़े बैंक्वेट हॉल, थीम-बेस्ड डेकोर, कैटरिंग सेवाएं, और मनोरंजन की सुविधाएं शामिल होती हैं. ये रिसॉर्ट्स न केवल दूल्हा-दुल्हन के परिवारों को सुविधा प्रदान करते हैं, बल्कि रियल एस्टेट निवेशकों के लिए भी एक लाभकारी अवसर बन रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मिडिल क्लास लोगों के लिए घर खरीदना बड़ी चुनौती, लग्जरी घरों की चमक में गायब होते किफायती घर
रियल एस्टेट सेक्टर में वेडिंग रिसॉर्ट्स एक उभरता हुआ सेगमेंट है. पारंपरिक रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी के अलावा, डेस्टिनेशन वेडिंग रिसॉर्ट्स में निवेश अब निवेशकों के लिए आकर्षक बढ़ रहा है.
वेडिंग रिसॉर्ट्स में प्रति इवेंट आय काफी अधिक होती है एक औसत डेस्टिनेशन वेडिंग की लागत 50 लाख से 5 करोड़ रुपये तक हो सकती है, और रिसॉर्ट इस राशि का एक बड़ा हिस्सा चार्ज करते हैं. सीजनल और साल भर की मांग. भारत में शादी का सीजन (नवंबर-फरवरी) सबसे व्यस्त समय होता है, लेकिन ऑफ-सीजन में कॉरपोरेट इवेंट्स, फैमिली गेट-टुगेदर और टूरिज्म रिसॉर्ट्स को सक्रिय रखते हैं.
यह भी पढ़ें: Dubai में घर लेने का सपना? जानिए 1 BHK फ्लैट की कीमत
रियल एस्टेट डेवलपर्स अब केवल आवासीय या ऑफिस प्रोजेक्ट्स तक सीमित नहीं हैं. वेडिंग रिसॉर्ट्स जैसे थीम-बेस्ड प्रोजेक्ट्स पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करते हैं.
राजस्थान में शाही शादी का मौका
उदयपुर में ताज लेक पैलेस और ओबेरॉय उदयविलास जैसे रिसॉर्ट्स ने डेस्टिनेशन वेडिंग्स को एक नया आयाम दिया है. ये रिसॉर्ट्स हर साल करोड़ों रुपये की कमाई कर रहे हैं.
वहीं राजधानी जयपुर भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है, एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां हर साल 15 लाख से 20 लाख तक शादियां होती हैं, जो इसे मशहूर वेडिंग डेस्टिनेशन बनाता है. जयपुर में अच्छे रिसॉर्ट की मांग लगातार बढ़ रही है. जयपुर की बढ़ती लोकप्रियता ने यहां के रियल एस्टेट सेक्टर को काफी बढ़ावा दिया है. यहां ऐसे प्रॉपर्टीज की डिमांड लगातार बढ़ रही है, क्योंकि निवेशक ज्यादा रिटर्न का अवसर देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: झीलों की नगरी में भी गूंजता है 'जगन्नाथ स्वामी नयन पथ गामी' का स्वर... उदयपुर की अनूठी रथयात्रा परंपरा
गोवा में रिसॉर्ट्स जैसे ग्रैंड हयात और ताज एक्सोटिका बीच-थीम्ड वेडिंग्स के लिए प्रसिद्ध हैं, जो विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करते हैं.
दिल्ली से नजदीकी की वजह से लोग ऋषिकेश को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चुनना पसंद करते हैं. यहां हर बजट के हिसाब से रिसॉर्ट मिल जाएंगे. यहां लग्जरी रिसॉर्ट से लेकर मिडियम बजट के रिजॉर्ट भी मौजूद है. आमतौर पर 100 लोगों के लिए यहां 5 से 10 लाख रुपये तक में व्यवस्था हो जाती है.
भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर 2030 तक 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है, जिसमें वेडिंग रिसॉर्ट्स जैसे थीम-बेस्ड प्रोजेक्ट्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. सरकार द्वारा टूरिज्म और इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने वाली नीतियों के साथ, यह सेगमेंट और अधिक आकर्षक हो रहा है. डिजिटल मार्केटिंग और ग्लोबल टूरिज्म के बढ़ने से विदेशी डेस्टिनेशन वेडिंग्स की मांग भी बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें: "'पहले आम्रपाली ने ठगा, अब NBCC भी नहीं दे रही फ्लैट'.. आदर्श आवास योजना के बायर्स मांग रहे अपना घर"
aajtak.in