जीएसटी दरों में कटौती से आम लोगों को कई चीजों पर सीधा फायदा मिल रहा है. ऑटोमोबाइल, डेयरी उत्पाद और नमकीन खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ टेलीविजन, एयर कंडीशनर और डिशवॉशर जैसे रोजमर्रा के उपकरणों के दाम भी कम हुए हैं. इससे ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है. एक ग्राहक ने बताया कि उन्हें लगभग 2500 से 3000 रुपये का फायदा मिल रहा है.