2048 करोड़ रुपये की डील, दो कंपनियों का अधिग्रहण... Zomato खरीदने जा रही Paytm का ये बड़ा बिजनेस

पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) ने बुधवार को इस डील की घोषणा कर दी. इस डील के तहत, जोमैटो 2048 करोड़ रुपये में पेटीएम की दो सहायक कंपनियों का अधिग्रहण करेगी. इसमें 1,264.6 करोड़ रुपये में ऑर्बजेन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (OTPL) और 783.8 करोड़ रुपये में वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को खरीदेने की डील शामिल है.

Advertisement
जोमैटो और पेटीएम में 2048 करोड़ रुपये की डील होने जा रही है जोमैटो और पेटीएम में 2048 करोड़ रुपये की डील होने जा रही है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:38 AM IST

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) और पेटीएम के बीच एक बड़ी डील होने जा रही है. इसके लिए जोमैटो संकटग्रस्त फिनटेक फर्म पेटीएम को 2048 करोड़ का भुगतान करेगा. दरअसल, जोमैटो अपने 'गोइंग-आउट' सेगमेंट को मजबूत करने के लिए पेटीएम के एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस का अधिग्रहण करने जी रहा है. 

पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) ने बुधवार को घोषणा कर दी और बताया कि वह अपना फिल्म और इवेंट टिकट कारोबार जोमैटो को 2,048 करोड़ रुपये में बेचने जा रही है. दोनों कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस कैश डील को अपनी मंजूरी दे दी है.

Advertisement

पेटीएम की दोनों सहायक कंपनियों को खरीदेगी जोमैटो

इस डील के तहत, OCL का मनोरंजन टिकटिंग बिजनेस अपनी 100 प्रतिशत सहायक कंपनियों ऑर्बजेन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (OTPL) और वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (WEPL) को व्यवसाय ट्रांसफर करेगा. इसके बाद इन सहायक कंपनियों (जो टिकटन्यू और इनसाइडर प्लेटफॉर्म का संचालन करती हैं) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी जोमैटो को बेची जाएगी. इसके बाद, जोमैटो अपने इस नए बिजनेस को 'डिस्ट्रिक्ट' नामक एक नए ऐप में बदल देगा.

इस डील के तहत, जोमैटो 1,264.6 करोड़ रुपये में ऑर्बजेन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (OTPL) का पूर्ण अधिग्रहण करेगा, जो मूवी टिकटिंग में है और वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को 783.8 करोड़ रुपये में खरीदेगा, जो इवेंट टिकटिंग में है.

सहायक कंपनियों में मौजूदा समय पर 280 कर्मचारी 

पीटीआई के मुताबिक संयुक्त एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस का राजस्व वित्त वर्ष 2024 में 297 करोड़ रुपये और समायोजित EBITDA 29 करोड़ रुपये है. ओसीएल ने एक बयान में कहा, "इस ट्रांसफर में मनोरंजन टिकटिंग बिजनेस के लगभग 280 मौजूदा कर्मचारी भी शामिल रहेंगे. इस लेन-देन से पेटीएम को काफी लाभ होगा और नकद आय से बैलेंस शीट और मजबूत होगी."

Advertisement

इस बिजनेस डील की घोषणा करते हुए पेटीएम ने कहा कि इससे फिनटेक को मुख्य भुगतान और वित्तीय सेवा वितरण पर अपना ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी. पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, "इस कदम से हम अपने मुख्य क्षेत्रों में दीर्घकालिक विकास और सभी हितधारकों के लिए मूल्य सृजन पर ध्यान केंद्रित करना जारी रख सकेंगे." 

'डिस्ट्रिक' नाम से नया ऐप बनाएगी जोमैटो

दूसरी ओर, जोमैटो के प्रबंध निदेशक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा, "प्रस्तावित अधिग्रहण से हमें इस सेगमेंट में अपने ग्राहकों को अधिक पैमाने पर जोड़ने और नए उपयोग-मामले (जैसे मूवी और स्पोर्ट्स टिकटिंग) प्रदान करने में मदद मिलेगी." 

जोमैटो का मानना ​​है कि यह डील इसे अपने ग्राहकों के लिए अधिक प्रासंगिक बनाती है और बिजनेस को एक नए ऐप में बदलने का अवसर देता है. गोयल ने कहा, "हम इसे डिस्ट्रिक्ट कहने जा रहे हैं, जो इस सेगमेंट में गंतव्य के रूप में एकल ब्रांड की आवश्यकता को देखते हुए इनमें से प्रत्येक उपयोग के मामले में एक गेम चेंजर हो सकता है."

उन्होंने कहा कि जोमैटो 'डिस्ट्रिक्ट' को ऐसे ब्रांड के रूप में स्थापित करना चाहते हैं कि जब यूजर्स का कहीं बाहर जाने के बारे में सोचें तो उनके दिमाग में यही ऐप आए. 

Advertisement

एक कंपनी 2007 तो दूसरी 2015 में हुई थी शुरू

ओटीपीएल को भारत में 23 नवंबर, 2007 को शामिल किया गया था. यह मूवी टिकट और अन्य सेवाओं की लिस्टिंग और बिक्री के व्यवसाय में है. 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में इसका कारोबार 13.14 करोड़ रुपये था. वहीं डब्ल्यूईपीएल को 21 दिसंबर, 2015 को शामिल किया गया था. यह इवेंट टिकट और अन्य सेवाओं की लिस्टिंग और बिक्री के व्यवसाय में है. वित्त वर्ष 24 में इसका कारोबार 236.03 करोड़ रुपये था.

पेटीएम ने बताई डील की वजह

पेटीएम ने कहा कि अपने मनोरंजन टिकटिंग व्यवसाय को बेचने का कदम भुगतान और वित्तीय सेवा वितरण पर इसके मुख्य फोकस को रेखांकित करता है. पेटीएम ने कहा, "हाल की तिमाहियों में कंपनी ने बीमा, इक्विटी ब्रोकिंग और धन वितरण में अपनी पेशकशों का भी विस्तार किया है, जिसमें इन सेवाओं को क्रॉस-सेल करने और एक अग्रणी वित्तीय सेवा वितरण खिलाड़ी के रूप में अपनी बाजार उपस्थिति बढ़ाने का महत्वपूर्ण अवसर है."

एक साल तक पेटीएम पर भी बुक हो सकेंगे टिकट

ट्रांजिशन पीरियड (12 महीने तक) के दौरान, मूवी और इवेंट टिकट पेटीएम ऐप के साथ-साथ टिकटन्यू और इनसाइडर प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध रहेंगे, जिससे उपयोगकर्ताओं और मर्चेंट भागीदारों के लिए एक सहज और निर्बाध अनुभव सुनिश्चित होगा. पेटीएम ने कहा कि यह सौदा व्यवसायों के निर्माण और शेयरधारकों के लिए मूल्य बनाने में इसकी सफलता को रेखांकित करता है.

Advertisement

जोमैटो जल्द लॉन्च करेगा अपना नया ऐपा 'डिस्ट्रिक'

जोमैटो के गोयल ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट ऐप अगले कुछ हफ़्तों में कभी भी लॉन्च होने की उम्मीद है. इस अधिग्रहण के बाद, उन्होंने कहा कि जोमैटो का गोइंग-आउट बिजनेस कई अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म पर फैल जाएगा. इसका मौजूदा गोइंग-आउट बिजनेस (डाइनिंग-आउट + इवेंट टिकटिंग) जोमैटो ऐप पर चलता रहेगा और अधिग्रहित व्यवसाय- मूवी, स्पोर्ट्स और इवेंट टिकटिंग इनसाइडर और टिकटन्यू ऐप के साथ-साथ 12 महीने तक के ट्रांजिशन पीरियड के लिए पेटीएम के मुख्य ऐप पर चलता रहेगा. लेन-देन के हिस्से के रूप में ये दोनों जोमैटो को ट्रांसफर हो जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement