ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) घाटे से फायदे में क्या आई, इसका शेयर तूफानी तेजी से भागता ही जा रहा है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को ये शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार शुरू होने के साथ ही 6 फीसदी तक उछल गया और अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. जोमैटो स्टॉक में बीते कुछ समय से जारी इस तेजी को देखते हुए ब्रोकरेज ने अब इसे 300 रुपये का नया टारगेट (Zomato Share New Target) दिया है.
बाजार खुलते ही शेयर बन गया रॉकेट
सबसे पहले बात कर लेते हैं सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत के साथ जोमैटो शेयर में आई तेजी के बारे में, तो बता दें कि Zomato Share मार्केट ओपन होने के साथ 278 रुपये के लेवल पर खुला था और कुछ ही मिनटों में ये 5.8 फीसदी जोरदार उछाल के साथ 280.90 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा. ये जोमैटो शेयर का ऑल टाइम हाई लेवल है. स्टॉक में लगातार जारी तेजी का असर कंपनी के मार्केट कैप पर भी पड़ा है और ये बढ़कर 2.33 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
इधर शेयर में उछाल, उधर बिजनेस भी हाई पर
एक ओर जहां जोमैटो के शेयर तूफान बने हुए हैं, वहीं इसकी क्विक कॉमर्स यूनिट ब्लिंकिट का कारोबार भी रॉकेट की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. जहां सोमवार को Zomato Share ने ऑल टाइम हाई लेवल छुआ, तो वहीं Blinkit CEO अलबिंदर ढींडसा ने जानकारी शेयर करते हुए बताया कि रविवार को उनकी कंपनी ने कुछ ही मिनटों में एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा ऑर्डर का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
सालभर में 1 लाख को बनाया 3 लाख
पिछले एक साल से जोमैटो के शेयर ने शानदार तेजी बनाए रखी है और निवेशकों को लगातार मुनाफा करा रहा है. स्टॉक की परफॉर्मेंस पर नजर दौड़ाएं, तो महज एक साल में Zomato Share ने करीब 200 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न देते हुए निवेशकों की रकम को तीन गुना कर दिया है. बीते 21 अगस्त 2023 को कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 89.75 रुपये थी, जो कि अब 280 रुपये के स्तर को पार कर चुकी है. इस हिसाब से जोमैटो ने एक साल में 202 फीसदी का रिटर्न दिया है. रिटर्न के मामले में जोमैटो महज एक साल में ही निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) बनकर उभरा है.
बीते छह महीने में इस शेयर में निवेश करने वालों को करीब 70 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है, तो वहीं पिछले एक महीने में शेयर का भाव 22 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है.
ब्रोकरेज ने दी है Buy रेटिंग
सोमवार को Zomato Stock में आई तेजी के पीछे के कारणों का जिक्र करें, तो एक वजह तमाम ब्रोकरेज के इसे लेकल पॉजिटिव सेंटिमेंट और टारगेट प्राइस में इजाफे को दिया जा सकता है. दरअसल, विदेशी ब्रोकरेज हाउस यूबीएस (UBS) ने जोमैटो की Buy Rating को बरकरार रखते हुए इसके टारगेट प्राइस को 260 रुपये के मुकाबले बढ़ाकर 320 रुपये कर दिया है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
aajtak.in