विदेश से आई गुड न्‍यूज... Zomato के शेयर में तूफानी तेजी, 8 फीसदी चढ़ा भाव!

जोमैटो के शेयरों में शानदार तेजी की वजह जेपी मॉर्गन द्वारा शेयर पर अपने टारगेट को 208 रुपये से बढ़ाकर 340 रुपये करना है, क्‍योंकि इसके बाद जोमैटो के शेयरों की जबरदस्‍त खरीदारी देखने को मिली है.

Advertisement
Zomato share Price target Zomato share Price target

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 05 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

फूड सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Zomato के शेयर इन दिनों तेजी दिखा रहे हैं. गुरुवार को जोमैटो के शेयर (Zomato Share) 8 फीसदी तक चढ़कर 262 रुपये के करीब पहुंच गया. हालांकि इसके बाद इस शेयर में मुनाफावसूली देखने को मिली और खबर लिखे जाने तक यह 5 फीसदी चढ़कर 255.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था. जोमैटो के शेयरों ने पिछले एक साल में 160 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. 

Advertisement

गुरुवार को जोमैटो के शेयरों में शानदार तेजी की वजह जेपी मॉर्गन द्वारा शेयर पर अपने टारगेट को 208 रुपये से बढ़ाकर 340 रुपये करना है, क्‍योंकि इसके बाद जोमैटो के शेयरों की जबरदस्‍त खरीदारी देखने को मिली है. एक्‍सपर्ट द्वारा इसके क्विक कॉमर्स बिजनेस ब्लिंकिट पर पॉजिटिव रुख अपनाने के कारण शेयर में टारगेट प्राइस में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. 

इन एक्‍सपर्ट्स ने भी दिया टारगेट 
वहीं इस सप्‍ताह की शुरुआत में सीएलएसए ने जोमैटो पर अपना टारगेट 350 रुपये से बढ़ाकर 353 रुपये कर दिया था. उसने कहा था कि कंपनी भारत में तेज बढ़ोतरी और ब्लिंकिट की बाजार हिस्‍सेदारी के कारण यूजर्स के बीच उसकी पहली पसंद है. दूसरी ओर बर्नस्‍टीन ने जोमैटो पर 275 रुपये के टारगेट के साथ 'आउटपरफॉर्म' बताया था. अब जेपी मॉर्गन ने वित्‍त वर्ष 25-27 के लिए अनुमान को 15 से 41 फीसदी तक बढ़ा दिया है. 

Advertisement

क्‍यों तेजी से चढ़ेंगे जोमैटो के शेयर? 
जेपी मॉर्गन का कहना है कि ऑनलाइन फ़ूड एग्रीगेटर सर्विस और क्विक कॉमर्स के माध्यम से तेजी से रिटेल यूजर्स परिवर्तन का नेतृत्व कर रहा है. विदेशी ब्रोकरेज ने कहा कि जोमैटो सभी मेट्रो सिटी में गहराई से जा रहा है, जिसने एनसीआर में मॉडल को साबित कर दिया है और इसके पैमाने को चैनल मार्जिन और विज्ञापन खर्च से मुद्रीकरण को आगे बढ़ाने में मदद करनी चाहिए. 

जेपी मॉर्गन ने जोमैटो को क्‍या दिया सुझाव? 
गुरुवार को शेयर बीएसई पर 7.65 प्रतिशत बढ़कर 261.50 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. जेपी मॉर्गन ने कथित तौर पर कहा कि अब जब अधिकांश स्टोर सकारात्मक डीएस स्तर की सीमा को पार कर रहे हैं, तो अधिक एबिटा सकारात्मक बनाना चाहिए, जिससे ब्लिंकिट को अपने कम्‍पटिटर और मौजूदा टारगेट की तुलना में तेजी से आगे बढ़ने का लाइसेंस मिल जाएगा. 

इक्विरस सिक्योरिटीज ने एक नोट में कहा, "फ्लिपकार्ट और बिगबास्केट के आने से कम्‍पटीशन बढ़ चुका है. साथ ही, ज़ोमैटो और ज़ेप्टो जैसी मजबूत कंपनियां अगले साल अपने स्टोर की संख्या दोगुनी करने के लिए तैयार हैं. जैसे-जैसे कंपनियां ओवरलैपिंग जियो में स्टोर जोड़ती हैं, अगले 12 महीनों में प्राइस कम्‍पटीशन और छूट बढ़ सकती है. 

Advertisement

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement