भारत में गोल्ड के दाम में भारी उछाल आई है. कमोडिटी से लेकर स्थानीय सरार्फा बाजार तक शुक्रवार को गोल्ड की खूब डिमांड रही है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की भारी मांग के कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत (Gold Price in Delhi) 6,250 रुपये बढ़कर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गई. सोने की कीमत में यह उछाल चीन-अमेरिका के बीच शुरू हुए टैरिफ वॉर (China US Trade War) के कारण है.
अमेरिका-चीन व्यापार तनाव (US-China Trade Tension) बढ़ने के बीच मजबूत सुरक्षित निवेश मांग के कारण इंटरनेशनल मार्केट में कीमती धातु के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने से घरेलू कीमतों में तेजी आई. बुधवार को 99.9 प्रतिशत प्योरिटी वाली पीली धातु 90,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.
एक ही दिन में 6 हजार उछला सोना
4 दिन की भारी गिरावट के बाद 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत (Gold Rates) में 6,250 रुपये की तेजी आई और यह 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जबकि एक दिन पहले इसका भाव 89,750 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
चांदी की कीमत में उछला
ग्लोबल मार्केट में तेजी के कारण चांदी की कीमत (Silver Price) भी 2,300 रुपये की तेजी के साथ 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले बाजार बंद में चांदी का भाव 93,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. महावीर जयंती के अवसर पर गुरुवार को सर्राफा बाजार बंद रहे.
MCX पर भी गोल्ड ने बनाया रिकॉर्ड
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून वायदा के लिए सोने का भाव 1,703 रुपये बढ़कर 93,736 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. एमसीएक्स पर भी गोल्ड ने रिकॉर्ड स्तर को टच किया. इसी तरह, इंटरनेशनल मार्केट में हाजिर सोना 3,237.39 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया और बाद में यह 3,222.04 डॉलर प्रति औंस तक गिर गया. इसके अलावा, एशियाई बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा बढ़कर 3,249.16 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया.
ट्रंप-जिनपिंग में छिड़ी जंग!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) चीन को सबक सिखाने के लिए टैरिफ को बढ़ाते जा रहे हैं. दूसरी ओर, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (China President Xi Jinping) भी अमेरिका पर टैरिफ लगा रहे हैं. अमेरिका ने चीन पर अभी तक 145 टैरिफ लगाया है, जबकि चीन ने अमेरिका पर 125 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया है, जो आज यानी 12 अप्रैल से प्रभवी होगा. ऐसे में मंदी का खतरा बढ़ता हुआ दिख रहा है.
आजतक बिजनेस डेस्क