देश के छह आईटी कंपनियों- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS), इंफोसिस लिमिटेड (Infosys), एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (HCL Tech), विप्रो (Wipro) और एलटीआईमाइंडट्री लिमिटेड ( LTIMindtree) के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. इन छह कंपनियों ने बीएसई के 56 शेयरों के साथ केवल दो सेशन में ही मार्केट कैपिटलाइजेशन (Mcap) 1.74 लाख करोड़ रुपये जोड़े हैं. इस दौरान आईटी इंडेक्स ने 1.8 लाख करोड़ रुपये के वैल्यू को जोड़ा.
जून तिमाही के लिए आईटी कंपनियों द्वारा रिपोर्ट की गई डील मजबूत थी (एचसीएल टेक्नोलॉजीज को छोड़कर). नंबर्स भी ज्यादातर स्ट्रीट अनुमान के अनुरूप थे. इसके साथ ही आर्थिक आंकड़ों के बैकड्रॉप में ग्लोबल टेक्नोलॉजी शेयरों में तेजी आई है.
टीसीएस ने जोड़े 92,135 करोड़ रुपये
शुक्रवार को TCS का शेयर 5.13 फीसदी बढ़कर 3,512 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. यह गुरुवार को 2.47 प्रतिशत की वृद्धि के अतिरिक्त था. अकेले आईटी फर्म ने दो दिन की अवधि में अपने मार्केट कैप में 92,135 करोड़ रुपये जोड़े. गुरुवार को 2.4 फीसदी की बढ़ोतरी के अलावा शुक्रवार को इंफोसिस 4.4 फीसदी बढ़कर 1,425.35 रुपये पर पहुंच गया. दो दिन की अवधि में इस स्टॉक का एम-कैप 38,181 करोड़ रुपये बढ़ गया.
जून तिमाही के नतीजे
जून की तिमाही में टीसीएस के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 16.83 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 11,074 करोड़ रुपे की बढ़ोतरी हासिल की है. जबकि जून तिमाही में यह 9,478 करोड़ रुपये थी. जून तिमाही में कंपनी का राजस्व 59,381 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 52,758 करोड़ रुपये से 12.55 फीसदी अधिक है.
एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तेजी
बीएसई पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर 3.80 फीसदी बढ़कर 1,151.30 रुपये पर पहुंच गया. कमाई में कमी के कारण पिछले सत्र में इसमें गिरावट आई थी. फिर भी स्टॉक ने दो दिन की अवधि में अपने एम-कैप में 11,194 करोड़ रुपये जोड़े. गुरुवार को 0.7 फीसदी के अलावा विप्रो (Wipro) में आज 2.69 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जिससे इसके मार्केट वैल्यू में करीब 17,888 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. एलटीआईमाइंडट्री और टेक महिंद्रा ने अपने एम-कैप में क्रमशः 8,292 करोड़ रुपये और 6,687 करोड़ रुपये जोड़े.
रिकॉर्ड स्तर पर बीएसई सेंसेक्स
घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को भी जोरदार तेजी देखने को मिली. उम्मीद से बेहतर कमाई के बाद आईटी शेयरों में तेजी दर्ज की गई. बीएसई का बैरोमीटर पहली बार 66,000 के आंकड़े के ऊपर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स आज 502 अंक या 0.77 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 66,060.90 पर बंद हुआ. जबकि एनएसई निफ्टी 50 150.75 अंक या 0.78 प्रतिशत बढ़कर 19,564.50 पर बंद हुआ.
aajtak.in