Best Stock: टाटा पावर से लेकर NTPC, इन 4 शेयरों को ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, जानिए टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज का कहना है कि इन पावर कंपनियों की डिमांड वित्त 2026 के दौरान बढ़ने वाली है. जिस कारण इन शेयरों में अच्‍छी ग्रोथ आ सकती है. भारत में एनर्जी और पीक पावर दोनों की मांग वित्त वर्ष 21-24 के लिए हाल के वर्षों में 8.5% से बढ़ रही है.

Advertisement
ये शेयर दे सकते हैं अच्‍छे रिटर्न ये शेयर दे सकते हैं अच्‍छे रिटर्न

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली ,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

भारतीय शेयर बाजार में हर दिन गिरावट देखी जा रही है, जिस कारण निवेशकों को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस बीच, ब्रोकरेज फर्म ने कुछ कंपनियों को लेकर शानदार टारगेट दे दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि जल्‍द ही ये शेयर निवेशकों को अच्‍छा रिटर्न दे सकते हैं. इसमें Tata Power, JSW Energy Ltd, NTPC Ltd, SJVN Ltd और टोरेंट पावर कंपनियों के शेयर हैं. 

Advertisement

ब्रोकरेज का कहना है कि इन पावर कंपनियों की डिमांड वित्त 2026 के दौरान बढ़ने वाली है. जिस कारण इन शेयरों में अच्‍छी ग्रोथ आ सकती है. भारत में एनर्जी और पीक पावर दोनों की मांग वित्त वर्ष 21-24 के लिए हाल के वर्षों में 8.5% से बढ़ रही है. 30 मई, 2024 को पीक डिमांड 250GW तक पहुंच गई. हालांकि, 10MFY25 के दौरान, ऊर्जा/पीक में सालाना आधार पर 3.6% की ही ग्रोथ रही. 

इन राज्‍यों में होती है सबसे ज्‍यादा खपत 
जेएम फाइनेशियल ने कहा कि छह राज्‍यों महाराष्‍ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में बिजली खपत का 50 फीसदी हिस्‍सा इन्‍हीं राज्‍यों में हो रहा है. जनवरी 2024 भारत में रिकॉर्ड पर तीसरा सबसे गर्म महीना था, जिसमें एवरेज टेम्‍परेचर 18.9 डिग्री सेल्सियस था और 1901 के बाद से चौथा सबसे सूखा महीना था, जो इसे हाल के इतिहास में सबसे शुष्क सर्दियों के महीनों में से एक बनाता है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि भारत में खासतौर पर उत्तरी भारत में, सामान्य से 72% कम बारिश हुई है, जबकि 2025 में 19 फरवरी तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों औसत से ऊपर रहे हैं. 

Advertisement

क्‍यों बढ़ सकती है डिमांड? 
ब्रोकरेज का कहना है कि आगामी गेहूं और फिर धान की बुआई के मौसम में सिंचाई से बिजली की मांग बढ़ने की संभावना है. वित्त वर्ष 23-25 ​​के हमारे विश्लेषण के अनुसार, भारत में बिजली की लगभग 10% डिमांड बारिश पर निर्भर है. हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष 26 के दौरान ऊर्जा/पीक बिजली की डिमांड 7.5%/8.0% की दर से बढ़कर 1,828BU/270GW हो जाएगी, जो अनुमान के अनुसार है. 

कौन सा शेयर कहां जा सकता है? 
जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि जेएसडब्ल्यू एनर्जी (टारेगट प्राइस 659 रुपये), NTPC (टारेगट प्राइस 359 रुपये), Tata Power (टारेगट प्राइस 456 रुपये) और टोरेंट पावर (टारेगट प्राइस 1,593 रुपये) पर 'खरीदें' रेटिंग दी है. हम कोल इंडिया लिमिटेड (टारेगट प्राइस 362 रुपये) पर 'होल्ड' रेटिंग और एसजेवीएन लिमिटेड (टारेगट प्राइस 67 रुपये) पर 'बेचें' रेटिंग बनाए रखते हैं.

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement