जहां टाटा मोटर्स के शेयर (Tata Motors Share) पिछले कुछ समय से शानदार रिटर्न दे रहे हैं. वहीं Tata Group की एक कंपनी का शेयर पिछले एक साल से ठंडा पड़ा था. इसके शेयरों में 1 साल के दौरान मामूली तेजी देखी गई है, लेकिन 5 दिन से इसके शेयर में तूफानी तेजी देखी जा रही है. टाटा ग्रुप के इस कंपनी का शेयर आज इंट्राडे के दौरान 13.26 प्रतिशत चढ़कर 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंच चुके हैं.
शेयर बाजार में शानदार तेजी के बीच टाटा केमिकल्स के शेयरों (Tata Chemicals Share) में भी आज तूफानी तेजी देखी गई. Tata Chemicals के स्टॉक आज 13.26 फीसदी चढ़कर 1,202.65 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. साथ ही मार्केट कैप में भी उछाल आई और Tata Chemicals का M Cap बढ़कर 30,210 करोड़ रुपये हो गया.
क्यों आई टाटा केमिकल्स के शेयरों में तेजी?
शेयर की कीमत में आज की बढ़ोतरी का कारण टाटा ग्रुप की कंपनी की एक और संभावित लिस्टिंग की उम्मीद है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर टाटा संस (Tata Sans) की लिस्टिंग होती है तो टाटा केमिकल्स समेत इसके कई कंपनियों के शेयरों पर प्रभाव पड़ेगा. बता दें टाटा संस Tata Group की होल्डिंग कंपनी है, जिसमें दोराबजी टाटा ट्रस्ट (28 प्रतिशत) और रतन टाटा (Ratan Tata) ट्रस्ट (24 प्रतिशत) हिस्सेदारी है. इसके अलावा टाटा मोटर्स (Tata Motors) और टाटा केमिकल्स दोनों की होल्डिंग कंपनी में करीब 3 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा टाटा पावर (Tata Power) और इंडियन होटल्स के पास 2 और 1 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.
5 दिन से रॉकेट बना है ये शेयर!
पिछले पांच दिन में टाटा केमिकल्स लिमिटेड के शेयर (Tata Chemicals Share Price) 941 रुपये से 1,182 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच चुके हैं. इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 25.61% की उछाल दर्ज की है. इसके 52 वीक का लो लेवल 921 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक का हाई लेवल 1,202.85 रुपये प्रति शेयर है.
एक साथ में सिर्फ इतना रिटर्न
टाटा ग्रुप का यह शेयर एक साल पहले 8 मार्च 2023 को 1,010 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था और तब से लेकर 1,182.15 रुपये के स्तर पर पहुंच पाया है. एक साल में इस स्टॉक ने सिर्फ 16.95% का रिटर्न दिया है. छह महीने के दौरान इस स्टॉक में 8.84% और एक महीने में 19.77% की उछाल आई है. हालांकि पिछले पांच साल के दौरान 363.97% चढ़ा है.
(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
aajtak.in