डिविडेंड की बारिश... अबतक 35 बार, फिर देने की तैयारी, जानिए कंपनी के बारे में

बुधवार को बाजार बंद होने के बाद वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि वो चौथी बार डिविडेंड दे सकती है. इसको लेकर जल्द ही कंपनी के बोर्ड की बैठक होने वाली है.

Advertisement
Vedanta Dividend Vedanta Dividend

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 25 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

शेयर बाजार में एक कंपनी अपने निवेशकों को सिर्फ डिविडेंड (Dividend) से मालामाल कर रही है. यह कंपनी अबतक 35 बार डिविडेंड दे चुकी है. इतना ही नहीं लॉन्‍ग टर्म में इसके शेयरों ने भी खूब रिटर्न दिया है. इस कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड और रिटर्न से लाखों रुपये का मुनाफा कराया है. यह मेटल और खनन सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी है, जो वेदांता (Vedanta) नाम से जानी जाती है. इसका कारोबार भारत से लेकर ऑस्‍ट्रेलिया और जाम्बिया में फैला हुआ है. 

Advertisement

बुधवार को बाजार बंद होने के बाद वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि वो चौथी बार डिविडेंड दे सकती है. इसको लेकर जल्द ही कंपनी के बोर्ड की बैठक होने वाली है. एक्‍सचेंजों को दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर की बैठक मंगलवार, 8 अक्‍टूबर 2024 को हो सकती है. इस बैठक में कारोबारी साल 2024-25 के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला किया है. 

16 अक्‍टूबर को हो सकता है रिकॉर्ड डेट 
फाइलिंग में कंपनी ने ये भी कहा कि अगर डिविडेंड पर फैसला होता है तो वेदांता इक्विटी शेयर होल्‍डर्स के लिए रिकॉर्ड डेट 16 अक्‍टूबर 2024 बुधवार को तय किए जा सकते हैं. इसमें आगे बताया गया कि कंपनी के इनसाइडर ट्रेडिंग प्रोहिबिशन नियम प्रावधानों के अनुसार, सभी नॉमिनेटेड व्यक्तियों के लिए कंपनी की सिक्योरिटी में ट्रांजेक्शन के लिए ट्रेडिंग विंडो 26 सितंबर 2024, गुरुवार से लेकर 30 सितंबर, 2024 तक बंद रहेगी.

Advertisement

अभी तक 35 बार दिया डिविडेंड 
अभी तक कंपनी 35 बार निवेशकों के लिए डिविडेंड का एलान कर चुकी है. साल 2007 के बाद से लगातार कंपनी अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड दे रही है. इससे पहले कंपनी ने 20 रुपये डिविडेंड का एलान किया था, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 10 सितंबर तय किया गया था. 02 अगस्त 2024 को कंपनी ने 4 रुपये और 24 मई 2024 को 11 रुपये डिविडेंड का डिविडेंड का ऐलान किया था. अब जो डिविडेंड दिया जाएगा, वह इस साल का चौथा डिविडेंड होगा. 

शेयर कर रहा मालामाल! 
वेदांता के शेयरों ने लॉन्‍ग टर्म में अच्‍छा रिटर्न भी दिया है. एक साल में यह शेयर 224 रुपये के भाव से 479 रुपये के भाव पर पहुंच गया है, जिस दौरान इसने 113.43% का रिटर्न दिया है. यानी एक साल में इसने निवेशकों के पैसे को डबल किया है. जनवरी से लेकर अभी तक इस शेयर ने 86.37% का रिटर्न दिया है, जबकि छह महीने में यह शेयर 78.46% का रिटर्न दिया है. बुधवार को यह शेयर 1.92% चढ़कर 479.25 रुपये पर बंद हुआ. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement