शेयर बाजार में 8 दिन से जारी गिरावट पर लगेगा ब्रेक? मिल रहे ये ग्लोबल संकेत

Stock Market: शेयर बाजार में लगातार आठ कारोबारी दिनों से जारी गिरावट के सिलसिले पर आज ब्रेक लगा नजर आ सकता है. दरअसल, एशियाई बाजारों में तेजी के बीच गिफ्ट निफ्टी ग्रीन जोन में कारोबार कर रहा है.

Advertisement
शेयर बाजार में गिरावट थमने के संकेत शेयर बाजार में गिरावट थमने के संकेत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

शेयर बाजार (Stock Market) में बीते आठ कारोबारी दिनों से गिरावट का दौर जारी है और आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन गिरावट के ये सिलसिला थमने के संकेत मिल रहे हैं. विदेशी निवेशकों की बिकवाली थमने का नाम नहीं ले रही है और इसका दबाव बाजार पर लगातार देखने को मिल रहा है. सोमवार की बात करें, तो जहां एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है, तो वहीं Gift Nifty भी बढ़त के साथ ग्रीन जोन में कारोबार करता नजर आ रहा है. 

Advertisement

बाजार के लिए ग्लोबल संकेत पॉजिटिव 
बात करें, एशियाई मार्केट की तो जापान का निक्केई जहां फ्लैट स्तर पर कारोबार कर रहा है, तो वहीं साउथ कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.18 फीसदी की तेजी लेकर ट्रेड कर रहा है. हांगकांग का हैंगसैंग भी शुरुआती कारोबार में ही मजबूती के साथ कारोबार करता दिखा. इसके अलावा गिफ्ट निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार करता दिख रहा है और ये खबर लिखे जाने तक 47 अंक की तेज के साथ 22,977.50 पर ट्रेड कर रहा था.

अमेरिकी शेयर बाजारों पर नजर डालें, तो बीते शुक्रवार को US Markets में Dow Jones 0.37% फिसलकर बंद हुआ था. इसके अलावा S&P 500 में 0.01% की मामूली गिरावट देखने को मिली थी. वहीं बात करें, Nasdaq Composite इंडेक्स की तो ये 0.41% चढ़कर बंद हुआ था.  

बीते शुक्रवार को इतना टूटा था बाजार 
शेयर बाजार में बीते सप्ताह लगातार गिरावट के साथ कारोबार होता नजर आया था. आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू मार्केट के दोनों इंडेक्स लाल निशान पर क्लोज हुए थे. एक ओऱ जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 199.76 अंक की गिरावट के साथ 75,939.21 पर क्लोज हुआ था, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 102 अंक फिसलकर 22,929.25 पर बंद हुआ था.

Advertisement

विदेशी निवेशकों की बेरुखी का असर
शेयर बाजार में गिरावट के पीछे का सबसे बड़ा कारण इस समय विदेशी संस्थागत निवेशकों की बेरुखी नजर आ रही है. दरअसल, FIIs का भारतीय शेयर बाजारों से पैसे निकालने का सिलसिला लगातार जारी है और सिर्फ फरवरी महीने के 14 दिनों में ही निवेशकों ने 23,242 करोड़ रुपये की निकासी की है. एक्सपर्ट्स ये मान रहे हैं कि जब तक डॉलर इंडेक्स में गिरावट नहीं आती है, तब तक विदेशी निवेशकों की बिकवाली थमना मुश्किल है. 

भले ही शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत पॉजिटिव मिल रहे हैं, लेकिन फिर भी विदेशी निवेशकों की बिकवाली का दबाव शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा कंपनियों के तिमाही नतीजों का भी प्रभाव देखने को मिल सकता है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement