अमेरिका में संकट... फिर क्‍यों बाजार में आई तेजी? सेंसेक्‍स 900 अंक उछला, तेजी से भागे ये शेयर!

गुरुवार को टैरिफ के डर और विदेशी निवेशकों की वजह से मार्केट में गिरावट आई है. वहीं आज ग्‍लोबल संकेत अच्‍छे होने और जबरदस्‍त खरीदारी के कारण बाजार बुलिश दिखाई दे रहा है. इसके अलावा, ITC जैसी कंपनियों के नतीजे में शानदार उछाल के कारण यह तेजी देखने को मिली है.

Advertisement
शेयर बाजार में तेजी शेयर बाजार में तेजी

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 23 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

भारतीय शेयर बाजार में कल गिरावट आई थी, लेकिन आज बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्‍स 911 अंक चढ़कर करोबार कर रहा है तो वहीं निफ्टी में 290 अंकों की उछाल आई है. बैंक निफ्टी भी 450 अंक से ज्‍यादा ऊपर कारोबार कर रहा है. RIL के शेयर 1.37% चढ़े हैं. इसके अलावा, HDFC Bank, ICICI Bank और SBI जैसे बैंकिंग शेयरों में भी उछाल दिख रहा है. 

Advertisement

बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 28 शेयर तगड़े उछाल पर थे. सबसे ज्‍यादा तेजी ITC कंपनी के शेयर में थी. यह शेयर करीब 3 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा, Zomato, इंफोसिस, पावरग्रिड के शेयरों में भी उछाल दिखाई दिया. जबकि Sunpharma के शेयरों में करीब 3 फीसदी की गिरावट रही. वहीं टाटा मोटर्स मामूली गिरावट पर कारोबार कर रहे थे.  

अचानक क्‍यों आई शेयर बाजार में तेजी? 
गुरुवार को टैरिफ के डर और विदेशी निवेशकों की वजह से मार्केट में गिरावट आई है. वहीं आज ग्‍लोबल संकेत अच्‍छे होने और जबरदस्‍त खरीदारी के कारण बाजार बुलिश दिखाई दे रहा है. इसके अलावा, ITC जैसी कंपनियों के नतीजे में शानदार उछाल के कारण यह तेजी देखने को मिली है. कल FII ने 5000 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे, जबकि 3000 करोड़ से शेयरों की खरीदारी घरेलू निवेशकों द्वारा की गई थी. 

Advertisement

अमेरिका में बाजार पर दबाव 
अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैक्‍स बिल को पारित करने के बाद, यू.एस. में संकट आने की आशंका जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि इससे अमेरिका के ऊपर 3.8 ट्रिलियन डॉलर तक कर्ज में इजाफा हो सकता है. साथ ही 8.30 लाख लोगों से ज्‍यादा की नौकरी जा सकती है. इस बिल के पास होने के बाद 30-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड ने 19 महीने के उच्चतम स्तर को छुआ, जिसके बाद इसमें कमी आई. 

यू.एस. ऋण स्तरों पर बढ़ती चिंताओं और मूडीज द्वारा देश के क्रेडिट आउटलुक को हाल ही में डाउनग्रेड किए जाने के कारण वैश्विक बाजार दबाव में आ गए हैं. उच्च ट्रेजरी यील्ड विदेशी पूंजी को बॉन्ड की ओर आकर्षित करती है, जिससे भारत जैसे उभरते बाजारों में इक्विटी से निकासी हो सकती है. 

निवेशकों को तगड़ा मुनाफा
शेयर बाजार में तेजी के बीच बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी इजाफा हुआ है. बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 3 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 441.98 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. वहीं आज निफ्टी आईटी और FMCG इंडेक्‍स में 1 फीसदी, जबकि फार्मा और हेल्‍थकेयर शेयर में 0.9 फीसदी ओर 0.7 फीसदी की तेजी आई है.

शानदार तेजी पर ये शेयर
Reliance Power के शेयर में 10 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी है. IFC शेयर 7 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी दिखा रहे हैं. मैक्‍स फाइनेंस सर्विस 4 फीसदी, विशाल मेगा मार्ट 3 फीसदी, ऑयल इंडिया 2.4 फीसदी, बीएसई 2.38 फीसदी, Zomato 3%, Varun Beverages 3.30 फीसदी और ITC 3 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है. 

Advertisement

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement