Stock Market Holidays: क्‍या 1 जनवरी को खुलेगा शेयर बाजार? जानें 2024 में कब-कब बंद रहेगा मार्केट

शुक्रवार को साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरकर बंद हुआ. अब नए साल के मौके पर स्‍टॉक मार्केट (Stock Market) ओपेन होगा. आइए जानते हैं साल 2024 में कब-कब स्‍टॉक मार्केट बंद रहेगा.

Advertisement
स्‍टॉक मार्केट में अवकाश स्‍टॉक मार्केट में अवकाश

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 30 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

साल 2023 भारतीय शेयर बाजार के लिए काफी अच्‍छा गुजरा. जहां टॉप 30 शेयरों वाले बीएसई BSE Sensex ने 18.10 फीसदी की उछाल दर्ज की तो वहीं NSE Nifty इंडेक्‍स ने 19.42 फीसदी की उछाल दर्ज की. साल के आखिरी कारोबारी दिन पर सेंसेक्‍स 170 प्‍वाइंट गिरकर 72,240 पर बंद हुआ और 47 अंक गिरकर 21,731 लेवल पर क्‍लोज हुआ. 

शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट के बीच ऊर्जा, आईटी और बैंकिंग में मुनाफावसूली देखी गई. हालांकि कई सेक्‍टर्स में उछाल के कारण यह गिरावट कम रही. बिजनेस टुडे के मुताबिक, एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि साल 2024 में भी स्टॉक मार्केट अच्‍छी उछाल पर रहेगा. इस बीच, शेयर बाजार का नया कैलेंडर (Stock Market Holidays 2024) जारी हुआ है. शेयर बाजार नए साल पर 1 जनवरी (सोमवार) को फिर से खुलेगा. बीएसई के अनुसार, 2024 में सप्ताहांत को छोड़कर शेयर बाजार की कुल छुट्टियां रहेंगी. 

Advertisement

साल 2024 में कब-कब बंद रहेगा स्‍टॉक मार्केट? 

  • 26 जनवरी, शुक्रवार गणतंत्रता दिवस 
  • 8 मार्च, शुक्रवार महाशिवरात्रि 
  • 25 मार्च सोमवार होली पर्व 
  • 29 मार्च शुक्रवार गुड फ्राइडे
  • 11 अप्रैल गुरूवार ईद-उल-फितर (रमज़ान ईद)
  • 17 अप्रैल बुधवार को श्रीराम नवमी 
  • एक मई बुधवार को महाराष्‍ट्र दिवस 
  • 17 जून सोमवार को बकरा-ईद
  • 17 जुलाई बुधवार को मोहररम 
  • 15 अगस्‍त गुरूवार स्‍वतंत्रता दिवस 
  • 2 अक्‍टूबर बुधवार को महात्‍मा गांधी जयंती 
  • 1 नवंबर शुक्रवार को दिवाली लक्ष्‍मी पूजन 
  • 15 नवंबर शुक्रवार गुरुनानक जयंती 
  • 25 दिसंबर बुधवार को क्रिसमस 

कितने दिन वीकेंड? 
स्टॉक मार्केट में साल 2024 के दौरान कुल 52 वीकेंड पड़ने वाला है. ऐसे में देखें तो वीकेंड पर कुल 104 छुट्टियां रहने वाली हैं. शनिवार और रविवार के दिन स्‍टॉक मार्केट बंद रहता है. इस दौरान कोई भी ट्रेडिंग नहीं की जाती है. शुक्रवार के बाद शेयर बाजार हर सोमवार को खुलता है. 

Advertisement

दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग 
दिवाली के दिन स्‍टॉक मार्केट में मुहूर्त ट्रेडिंग की जाएगी. इस दौरान स्‍टॉक मार्केट सिर्फ एक घंटे के लिए खुला रहेगा. इस समय के दौरान सभी निवेशकों को शेयरों की खरीदा और बिक्री की अनुमति दी जाती है. इस बार दिवाली का मुहूर्त ट्रेडिंग 1 नवंबर, 2024, शुक्रवार को किया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement