भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) के लिए बुधवार का दिन शानदार रहा. अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का सीधा असर सेंसेक्स और निफ्टी पर दिखाई दिया. डोनाल्ड ट्रंप का व्हाइट हाउस पहुंचने का रास्ता साफ होते ही, शेयर मार्केट के दोनों इंडेक्स ताबड़तोड़ तेजी के साथ भागे. BSE Sensex जहां 900 अंक से ज्यादा उछलकर बंद हुआ, तो वहीं NSE Nifty 270 अंक से ज्यादा चढ़कर क्लोज हुआ. बाजार में तेजी के बीच आईटी शेयरों ने लंबी छलांग लगाई और TCS से लेकर HCL तक के स्टॉक्स में तूफानी तेजी देखने को मिली.
900 अंक उछलकर बंद हुआ सेंसेक्स
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पक्की होते ही भारतीय शेयर बाजार में भी ताबड़तोड़ तेजी आई. खासतौर पर US Election Results का असर एनर्जी, ट्रांसपोर्ट, आईटी और फार्मा कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने पिछले बंद 79,476.63 की तुलना में उछलकर 79,771.82 के लेवल पर ओपन हुआ था और कारोबार के दौरान 80,569.73 के दिन के हाई लेवल तक गया था. हालांकि, मार्केट क्लोज होने पर इसकी रफ्तार मामूली धीमी पड़ी, फिर भी Sensex 901.50 अंक या 1.13 फीसदी की तेजी लेकर 80,378.13 के लेवल पर बंद हुआ.
निफ्टी में देखने को मिली तूफानी तेजी
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी-50 में भी तूफानी तेजी देखने को मिली. NSE Nifty मंगलवार के अपने बंद 24,213 की तुलना में बढ़त लेते हुए 24,308 के लेवल पर ओपन हुआ था और कारोबार के दौरान 24,537.60 के लेवल तक पहुंचा. मार्केट क्लोज होने पर ये इंडेक्स 273.05 अंक या 1.13 फीसदी की जबर्दस्त बढ़त के साथ 24,486.35 के लेवल पर क्लोज हुआ.
इन 10 शेयरों में तूफानी तेजी
Donald Trump की अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में जीत पक्की होने सबसे ज्यादा रफ्तार पकड़ने वाले शेयरों की बात करें, तो IT कंपनियों के शेयर सबसे आगे नजर आए. BSE लार्जकैप कंपनियों में शामिल टाटा ग्रुप की दिग्गज TCS का शेयर 4.21 फीसदी चढ़कर 4,138.80 रुपये पर क्लोज हुआ. इसके अलावा Tech Mahindra Share 3.85 फीसदी चढ़कर 1696 रुपये पर, HCL Tech Share 3.71 फीसदी उछलकर 1838.95 रुपये पर क्लोज हुआ.
अन्य बड़ी कंपनियों पर नजर डालें, तो Infy Share (4.02%), Adani Ports Share (3.21%), LT Share (1.99%), SunPharma Share (1.55%), Reliance Share (1.50%), NTPC Share (1.43%) और Bharti Airtel Share (1.26%) चढ़कर बंद हुआ.
मिडकैप-स्मॉलकैप में भी हरियाली
BSE Midcap में शामिल Dixon Share 8.77% की तेजी के साथ 15,658.95 रुपये पर, KPI Tech Share 7.10% उछलकर 1487.05 रुपये पर, OFSS Share 6.03% की तेजी लेकर 11,591.10 रुपये पर क्लोज हुआ. इसके अलावा Oil India Stock में 6 फीसदी, तो वहीं BHEL Share में 5.35 फीसदी का उछाल आया. स्मॉलकैप कंपनियों में NIIT Ltd Share 18.15%, IFCI Share 12.89%, NDTV Share 12.72%, Kayens Share 10.61% की तेजी के साथ भागा.
अगर बात करें, बुधवार को शेयर बाजार में आई तेजी के बीच बैंकिंग शेयरों के बारे में, तो मंगलवार की तरह ही SBI Share, ICICI Bank Share, Kotak Bank Share ने तेजी के साथ हरे निशान पर कारोबार खत्म किया.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
aajtak.in