अपने कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाएगी ये कंपनियां, खुद खरीदने की तैयारी में 

देश भर में शुरू हो चुके कोरोना वैक्सीन अभियान के बीच देश की प्रमुख इस्पात कंपनियां अपने सभी कार्यालयों और प्लांटों में कर्मचारियों को वैक्सीन देने की योजना बना रही हैं.

Advertisement
स्टील कंपनियां वैक्सीन खरीदने की तैयारी में स्टील कंपनियां वैक्सीन खरीदने की तैयारी में

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST
  • देश की प्रमुख स्टील कंपनियां वैक्सीन खरीदने की तैयारी में
  • कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने की कंपनियों की योजना
  • टीकाकरण अभियान में कंपनियों का सरकार को समर्थन

देश भर में शुरू हो चुके कोरोना वैक्सीन अभियान के बीच देश की प्रमुख इस्पात कंपनियां अपने सभी कार्यालयों और प्लांटों में कर्मचारियों को वैक्सीन देने की योजना बना रही हैं.

टाटा स्टील, आर्सेलर मित्तल, निप्पॉन स्टील इंडिया (एएमएनएस इंडिया) और राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) ने कहा कि वे टीकाकरण अभियान में सरकार का समर्थन जारी रखेंगी और कॉरपोरेट के लिए वैक्सीन उपलब्ध होने तक इंतजार करेंगी.

Advertisement

इस बीच JSW स्टील और जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (JSPL) जैसी कंपनियों ने कहा है कि वे अपनी जरूरत के अनुसार ऑर्डर देने के लिए भारतीय वैक्सीन विनिर्माताओं के साथ बातचीत कर रही हैं.

JSPL के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी पंकज लोचन ने कहा कि हम खुराक की थोक आपूर्ति के लिए वैक्सीन विनिर्माताओं से संपर्क कर रहे हैं और महामारी का सीधा मुकाबला कर रहे लोगों का टीकाकरण होने के बाद वैक्सीन लेने का प्रयास करेंगे.

देखें आजतक लाइव टीवी

कंपनी ने बताया कि 50 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारियों को पहले वैक्सीन दी जा सकती है. इस बीच जेएसडब्ल्यू समूह जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 55,000 लोगों को रोजगार देता है, ने अगले वित्त वर्ष में अपने कॉरपोरेट कार्यालयों, संयंत्रों और टाउनशिप में काम करने वाले कर्मचारियों को वैक्सीन देने की योजना बनाई है.

Advertisement

सरकारी स्वामित्व वाली आरआईएनएल और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने अपने उन कर्मचारियों का विवरण प्रशासन को भेज दिया है, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन दी जानी है.

टाटा स्टील के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी केंद्र और राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही है और जब वैक्सीन उपलब्ध होगी, तब दिशानिर्देशों के अनुसार अपने कर्मचारियों का टीकाकरण करेंगे. प्रवक्ता ने कहा कि टाटा स्टील अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement