Gold Price Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें आज कितने बढ़े दाम

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, गुरुवार (19 सितंबर ) की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 73485 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 20 सितंबर, 2024 की तेजी के साथ 73705 रुपये तक पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही महंगे हुए हैं.

Advertisement
Gold-Silver Rates Update Gold-Silver Rates Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

भारतीय सर्राफा बाजार में आज (शुक्रवार), 20 सितंबर, 2024 हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने-चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है. सोने की कीमत 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी में भी आज तेजी देखी गई है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 73705 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 80612 रुपये किलो है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, गुरुवार की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 73485 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज 20 सितंबर, 2024 की सुबह तेजी के साथ 73705 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही महंगे हुए हैं.

Advertisement

सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव   

  शुद्धता गुरुवार शाम के रेट शुक्रवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     73485 73705  220 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      73191 73410  219 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      67312 67514  202 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      55114 55279  165 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      42989 43117  128 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      88418 88612  194 रुपये महंगी

सोना खरीदने से पहले चेक करें शुद्धता
बता दें कि सोना खरीदने से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांच लेनी चाहिए. सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है. आज भारत में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के लिए ₹67514 और 24 कैरेट सोना (जिसे 999 सोना भी कहा जाता है) ₹73705 प्रति ग्राम है. वहीं, भारत में 1 किलो चांदी कीमत 88612 रुपये है. 

Advertisement

मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं गोल्ड सिल्वर प्राइस
गोल्ड और सिल्वर की प्राइस आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433  पर कॉल कर करना होगा. मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको बाद SMS के जरिए रेट पता  लग जाएंगे. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं.

अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स
आपको बता दें कि ऊपर बताए गए गोल्ड और सिल्वर के रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के बिना बताए गए हैं.  इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है. यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए गए हैं.  IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होता है. इसमें कोई भी gst शामिल नहीं होता है. अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से gst और मेकिंग चार्ज देना होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement