शेयर बाजार ने मंगलवार को एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सुबह 142 अंकों की तेजी के साथ 45,568 पर खुला. यह बीएसई का अब तक का खुलने का सबसे ऊंचा स्तर है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 45,742.23 की नई सर्वकालिक ऊंचाई हासिल की. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 38 अंक की तेजी के साथ 13,393 पर खुला और 13,435.45 की रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की.
अंत में सेंसक्स 181 अंकों की तेजी के साथ 45,608.51 के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 37.20 अंकों की तेजी के साथ 13,392.95 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.
करीब 1344 शेयरों में तेजी और 1374 में गिरावट देखी गयी. निफ्टी मेटल और फार्मा सूचकांक में 1—1 फीसदी की गिरावट आयी, जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में 7 फीसदी से ज्यादा की जबरदस्त तेजी देखी गयी.
गोवा कार्बन में अपर सर्किट
गोवा कार्बन के शेयर में अपर सर्किट लगा है. कंपनी ने नवंबर के अपने तिमाही नतीजे जारी किये हैं. नवंबर के इसके उत्पादन में 58.8 फीसदी की जबरदस्त बढ़त हुई है.
सेंसेक्स का हाल
सोमवार को भी बना था रिकॉर्ड
इसके पहले सोमवार को भी बाजार ने कई रिकॉर्ड बनाये थे. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई. लेकिन कारोबार के दौरान सेंसेक्स-निफ्टी ने अपना अब तक नया रिकॉर्ड स्तर कायम किया है.
इसे देखें: आजतक LIVE TV
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 20 अंकों की तेजी के साथ 45,099 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 6 अंक की तेजी के साथ 13,265 पर खुला. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 45,458.92 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी भी 13,366.65 की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया.
कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 347 अंकों की तेजी के साथ 45,426.97 के नए रिकॉर्ड स्तर पर तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 97 अंकों की तेजी के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 13,355.75 पर बंद हुआ.
aajtak.in