लाल निशान में खुले शेयर बाजार ने की अच्छी वापसी, सेंसेक्स 261 अंकों की उछाल के साथ बंद   

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 139 अंकों की गिरावट के साथ 48,037.63 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57 अंकों की गिरावट के साथ 14,075.15 पर खुला. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 273 अंक तक टूटकर 47,903 तक चला गया.

Advertisement
शेयर बाजार लाल निशान में (फाइल फोटो: PTI) शेयर बाजार लाल निशान में (फाइल फोटो: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 05 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST
  • लाल निशान में खुला शेयर बाजार
  • दोपहर बाद संभल गया शेयर बाजार
  • सेंसेक्स-निफ्टी दोनों हरे निशान में बंद

कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सुबह लाल निशान में खुला शेयर बाजार दोपहर बाद संभल गया और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों हरे निशान में बंद हुए.  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 139 अंकों की गिरावट के साथ 48,037.63 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57 अंकों की गिरावट के साथ 14,075.15 पर खुला. 

Advertisement

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 260.98 अंकों की तेजी के साथ 48,437.78 पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 66.60 अंकों की तेजी के साथ 14,199.50 पर बंद हुआ. 

कारोबार के दौरान सेंसेक्स बढ़ते हुए 48,486.24 तक और गिरते हुए 47,903.38 तक चला गया. इसी निफ्टी बढ़ते हुए 14,215.60 तक और गिरते हुए 14,048.15 तक गया. निफ्टी बैंक और आईटी सूचकांक में 1.5 से 2.5 फीसदी तक की बढ़त देखी गयी. मेटल और एनर्जी में बिकवाली देखी गयी. 

इन शेयरों में आयी तेजी 

एनएसई में करीब 1740 शेयरों में तेजी और 1268 में गिरावट देखी गयी. बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी लाइफ, विप्रो और इंडसइंड बैंक शामिल रहे, जबकि गिरने वाले शेयरों में ओएनजीसी, जेएसडब्लू स्टील, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और हिंडाल्को शामिल रहे. 

सेंसेक्स का हाल 

Advertisement
Sensex close

HDFC में तेजी 

हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) के शेयर में मंगलवार को अच्छी तेजी देखी गयी. कंपनी के शेयर करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 2634.70 रुपये तक पहुंच गये. तीसरी तिमाही में कंपनी के लोन वितरण में 26 फीसदी का जबरदस्त इजाफा हुआ है. कंपनी ने एक साल के भीतर 16,956 करोड़ रुपये के इंडिविजुअल लोन वितरित किए हैं. कारोबार के अंत में यह करीब 2.8 फीसदी की बढ़त के साथ 2651.15 पर बंद हुआ. 

इसे देखें: आजतक LIVE TV 

रुपया 14 पैसे टूटा 

भारतीय रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 14 पैसे टूटकर 73.16 पर खुला. सोमवार को रुपया 10 पैसे की मजबूती के साथ 73.02 पर बंद हुआ था. कारोबार के अंत में रुपया 15 पैसे की गिरावट के साथ 73.17 पर बंद हुआ. 

सोमवार का बना था इतिहास 

हफ्ते के पहले ​कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की जबरदस्त शुरुआत हुई थी और सेंसेक्स 48 हजार के आंकड़े को पार कर गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 241 अंकों की तेजी के साथ 48,109 पर खुला. सेंसेक्स ने पहली बार 48 हजार का आंकड़ा पार किया, तो निफ्टी भी 14 हजार के पार खुला.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86 अंकों की बढ़त के साथ 14,104.35 पर खुला. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 308 अंक की तेजी के साथ अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई 48,176.80 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114.40  अंकों की बढ़त के साथ 14,132.90 पर बंद हुआ. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement