हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई. थोड़ी ही देर बाद शेयर बाजार लाल निशान में पहुंच गये थे. इसके बाद से बाजार की गिरावट बढ़ती गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 540 अंक टूटकर 40,145.50 पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी 162.60 अंक टूटकर 11,767.75 पर पहुंच गया.
सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 36 अंक की गिरावट के साथ 40,649 पर खुला था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7 अंक की तेजी के साथ 11,937 पर खुला. हालांकि बाद में निफ्टी भी लाल निशान में पहुंच गया. सोमवार को दलाल स्ट्रीट पर मंदड़िये हावी रहे और जमकर मुनाफावसूली की गई.
सुबह 10.45 बजे तक सेंसेक्स 109 अंकों की गिरावट के साथ 40,576 तक पहुंच गया था. इसी तरह निफ्टी 35 अंक की गिरावट के साथ 11,895 तक पहुंच गया. सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी Auto और मेटल सूचकांक में तो 3-3 फीसदी की गिरावट देखी गई.
इन शेयरों में आई तेजी
मेटल इंडेक्स में गिरावट देखी गई, जबकि पीएसयू बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी. बीएसई में चढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में नेस्ले, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर एलऐंडटी, टीसीएस, एचडीएफसी आदि शामिल रहे, जबकि लाल निशान वाले शेयरों में आईटीसी, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, रिलायंस आदि शामिल रहे.
देखें: आजतक LIVE TV
रुपया टूटा
सोमवार को रुपये में गिरावट देखी गई है. डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे टूटकर 73.77 पर खुला. इसके पहले 23 अक्टूबर को रुपया 7 पैसे टूटकर डॉलर के मुकाबले 73.60 पर बंद हुआ था.
पिछले हफ्ते बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में बढ़त देखी गई थी. शुक्रवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 127 अंक की बढ़त के साथ 40,685 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी की बात करें तो ये 34 अंक की तेजी के साथ 11,930 अंक पर ठहरा.
एशियाई बाजार कमजोर
अमेरिका और यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से एशियाई बाजार सोमवार को कमजोर देखे गए. हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है. गौरतलब है कि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार लाल निशान में बंद हुए थे.
aajtak.in