Share Market Update: घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी जारी रही. मंगलवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 1.14 फीसदी चढ़ गया तो निफ्टी 17,800 अंक के पार निकल गया. कारोबार के दौरान बैंकिंग, ऑयल एंड गैस, यूटिलीटी, एनर्जी और पावर जैसे सेक्टर में तेजी देखने को मिली.
नए साल के दूसरे सेशन में बाजार ने कारोबार की ठोस शुरुआत की. करीब 0.50 फीसदी की बढ़त में खुलने के बाद कारोबार के दौरान बाजार चढ़ता गया. सेशन समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 672.71 अंक (1.14 फीसदी) चढ़कर 59,855.93 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 179.55 अंक (1.02 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,805.25 अंक पर बंद हुआ.
इससे पहले सोमवार को साल के पहले सेशन में घरेलू शेयर बाजार 1.60 फीसदी तक चढ़ गए. बीएसई सेंसेक्स 929.40 अंक (1.60 फीसदी) की जबरदस्त तेजी के साथ 59,183.22 अंक पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी भी 271.65 अंक (1.57 फीसदी) उछलकर 17,625.70 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान कुछ समय के लिए सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक की बढ़त में रहा.
घरेलू शेयर बाजार ने साल 2021 का सकारात्मक समापन किया था. पिछले सप्ताह शुक्रवार का कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 459.50 अंक (0.80 फीसदी) की बढ़त के साथ 58,253.82 अंक पर और एनएसई निफ्टी 160.25 अंक (0.93 फीसदी) चढ़कर 17,364.20 अंक पर रहा था. बीते साल सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में करीब 24 फीसदी की तेजी आई. निफ्टी 2021 में 23.87 फीसदी और सेंसेक्स 21.69 फीसदी की बढ़त में रहा.
बीते साल के दौरान अक्टूबर महीने में घरेलू बाजार ने ऑल टाइम अचीव किया था. 18 अक्टूबर को सेंसेक्स 61,765.59 अंक पर और निफ्टी 18,477.05 अंक पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स एक समय 62,250 अंक के करीब और निफ्टी 18,600 अंक के पार चला गया था.
आज एशियाई बाजार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला. बाजार पर कोरोना के मामले बढ़ने का प्रेशर है, लेकिन सोमवार को वॉल स्ट्रीट के मजबूत रहने से सेंटिमेंट मजबूत बना हुआ है. हेल्थकेयर, मेटल और रियल्टी को छोड़ सारे सेक्टर तेजी में रहे. बैंकिंग, ऑयल एंड गैस, यूटिलीटी, एनर्जी और पावर जैसे सेक्टर में 2.25 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियों के शेयर चढ़कर बंद हुए.
aajtak.in