भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) बीते कुछ समय से लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है और उन्हें तोड़ता भी जा रहा है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी बाजार के दोनों इंडेक्सों सेंसेक्स-निफ्टी ने तेजी के साथ कारोबार करते हुए नए रिकॉर्ड हाई लेवल को छू लिया. एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 80,898 पर पहुंचा, तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के Nifty-50 ने भी 24,661 का नया हाई छुआ.
सेंसेक्स में 200 अंकों का जोरदार उछाल
शेयर बाजार में मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी लगातार हरे निशान पर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. BSE Sensex ने सुबह 9.15 बजे पर अपने पिछले बंद 80,664.86 की तुलना में बढ़त के साथ 80,731.49 के लेवल पर कारोबार शुरू किया था. इसके बाद इसने रफ्तार पकड़ी और कारोबार के दौरान 200 अंक से ज्यादा की तेजी लेते हुए 80,898.30 के स्तर तक पहुंच गया, जो कि Sensex का नया ऑल टाइम हाई लेवल है.
निफ्टी-50 ने भी दिया सेंसेक्स का साथ
बात करें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी-50 इंडेक्स की, तो बीते कारोबारी दिन सोमवार को ये 24,586.70 के स्तर पर क्लोज हुआ था और मंगलवार को इसने तेजी के साथ 24,615.90 के लेवल पर कारोबार शुरू किया था. इसके बाद सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाते हुए Nifty-50 ने जोरदार बढ़त के साथ 24,661.25 का लेवल छू लिया, ये निफ्टी का 52-वीक का नया उच्च स्तर है. बीते कुछ दिनों में सेंसेक्स के साथ ही निफ्टी में भी जबर्दस्त उछाल देखने को मिला है.
BSE पर इन शेयरों में जोरदार तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों में से 20 शेयर खबर लिखे जाने तक हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. इनमें सबसे ज्यादा तेजी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के शेयर (HUL Share) में आई र ये 3.23% चढ़कर 2703.40 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा टेलिकॉम दिग्गज भारती एयरटेल (Bharti Airtel Share) 2.06% की तेजी के साथ 1466.85 रुपये पर पहुंच गया था.
इन शेयरों में भी आया उछाल
लार्जकैप कंपनियों में शामिल टाटा ग्रुप के Tata Steel, Titan, Tata Motors के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा था. वहीं Asian Pants, M&M, जैसे शेयर भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. मिडकैप कंपनियों में सबसे ज्यादा तेजी GICRE Share (3.99%) और Manyavar Share (3.29%) में देखने को मिली.
स्मालकैप कंपनियों में शामिल IndoAmin Share 17.34% की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा था, तो वहीं Camlin Fin 14.49%, Chennpetro Share 14.38% चढ़ गया था. इस बीच MTNL Share में भी 10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
aajtak.in