शेयर बाजार में हर दिन गिरावट हो देखने को मिल रहा है. आज भी सेंसेक्स और निफ्टी दबाव में कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन स्मॉल कैप और मिडकैप इंडेक्स के ज्यादातर शेयर तेजी पर हैं. यह गिरावट हैवीवेट शेयरों में दबाव के कारण ज्यादा है, जो निवेशकों के लिए सबसे बड़ा डर बना हुआ है. Sensex आज 288 अंक गिरकर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी में 88 अंक तक टूट चुका था.
Sensex 355 अंक गिरकर अभी 81,393.11 पर कारोबार कर रहा है, जबकि Nifty 110 अंक टूटकर 24,558.95 पर है. बैंक निफ्टी 190 अंक गिरकर 53,391.80 पर है. बीएसई सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 22 स्टॉक में कमी आई है, जबकि बाकी के 6 शेयर उछाल पर हैं. सबसे ज्यादा गिरावट रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 1 फीसदी की हुई है. वहीं NSE पर निफ्टी 50 के 34 शेयर गिरावट पर है, जिसमें श्रीराम फाइनेंस, रिलायंस और भारती एयरटेल जैसे हैवीवेट शेयर शामिल हैं.
इन 10 शेयरों में ज्यादा गिरावट
ब्लू स्टार, भारत डायनेमिक, श्रीराम फाइनेंस के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. पीडिलाइट, एल एंड टी फाइनेंस, मैक्स फाइनेंस सर्विसेज, रेमंड और आईटीआई के शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा, ग्रैसिम इंडस्ट्रीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और वेदांता के शेयर भी 1 फीसदी तक टूटे हैं.
क्यों हर दिन टूट रहा शेयर बाजार?
इस सप्ताह के अंत तक फेडरल रिवर्ज बैंक की ओर से ब्याज दरों और महंगाई को लेकर फैसला लिया जाएगा. जिस कारण शेयर बाजार इसका इंतजार कर रहा है और अभी बड़ा निवेश नहीं आ रहा है. दूसरी ओर विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे हैं. इसके अलावा, इंडिया VIX में भी तेजी देखी जा रही है. इन सभी कारणों की वजह से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है.
आखिर कब आएगी तेजी?
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि हैवीवेट शेयरों में गिरावट की बड़ी वजह तिमाही नतीजे रहे हैं. हालांकि जल्द ही इन गिरावट पर ब्रेक लग सकता है. वहीं ग्लोबल संकेत अच्छे होने और फेड रिजर्व के फैसले के बाद भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी आ सकती है. अभी निवेशकों को धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
aajtak.in