सेबी ने दिया OYO को झटका...IPO लाने के प्लान में होगी देरी, जानें ऐसा क्या हुआ?

OYO IPO का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए बुरी खबर है. दरअसल, मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने इसके लिए जमा किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) को 30 दिसंबर 2022 को वापस लौटा दिया है. इसके साथ ही बाजार नियामक ने नए अपडेट्स के साथ आवेदन करने का निर्देश दिया है.

Advertisement
ओयो का आईपीओ आने में हो सकती है देरी ओयो का आईपीओ आने में हो सकती है देरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

ऑनलाइन होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म ओयो (OYO) के आईपीओ (IPO) लाने के प्लान में रोड़ा अटक गया है और इसके लॉन्च में अब कुछ और समय लग सकता है. दरअसल, बाजार नियामक सेबी (SEBI) की ओर से कंपनी को बड़ा झटका लगा है. सेबी ने ओयो (OYO) की पैरेंट कंपनी ओरावेल स्टेज लिमिटेज (Oravel Stays Ltd.) के आईपीओ आवेदन को खारिज कर दिया है. 

Advertisement

सितंबर 2021 में किया गया था आवेदन
OYO आईपीओ के लिए पैरेंट कंपनी ओरावेल स्टेज द्वारा किए गए आवेदन को मार्केट रेग्युलेटर SEBI ने खारिज करते हुए फिर से नए अपडेट्स के साथ अप्लाई करने का निर्देश जारी किया है. ऐसे में आईपीओ लाने की प्रक्रिया कुछ समय के लिए और आगे बढ़ जाएगी. गौरतलब है कि OYO ने अपने IPO के लिए सितंबर 2021 में दस्तावेज दाखिल किए थे. 

8,430 करोड़ रुपये का IPO लाने का प्लान
OYO की पैरेंट कंपनी ओरावेल स्टेज लिमिटेज (Oravel Stays Ltd.) ने सेबी के पास ये दस्तावेज 8,430 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने के लिए जमा किए थे. इस इश्यू के तहत कंपनी का प्लान 7 हजार करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने का था और 1430 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बिक्री करने की योजना थी.

Advertisement

30 दिसंबर को पास किए थे दस्तावेज
बाजार नियामक सेबी (Market Regulator SEBI) की वेबसाइट पर इस संबंध में अपडेट दिया गया है. हालांकि, ओयो के आईपीओ (OYO IPO) आवेदन को फिर से मंगाने के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन ये जरूर बताया गया है कि ऑनलाइन होटल बुकिंग फर्म ओयो की पैरेंट कंपनी के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) को 30 दिसंबर 2022 को वापस लौटाया गया था.

रिवाइज एप्लीकेशन का दिया निर्देश 
सेबी ने डीआरएचपी को लौटाते हुए कहा कि कंपनी को जरूरी अपडेट्स या रिवीजन करके फिर से आवेदन करने की जरूरत है. सेबी ने इससे पहले ओयो को अपडेटेड फाइनेंशिनेंयल दाखिल करने की मंजूरी दी थी, जिसे आईपीओ की प्रोसेसिंग से पहले दाखिल कर देना था. OYO का वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही मेंलाभ 63 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 280 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा था. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement