रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों ने एक साल में ही अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. एक साल में ये स्टॉक 300 फीसदी से अधिक चढ़ा है. रेल विकास लिमिटेड का स्टॉक 30 जुलाई 2020 को 19.5 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ था. अब ये स्टॉक 122.70 रुपये पर पहुंच चुका है. अगर किसी ने एक साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता और स्टॉक पर अपना होल्ड बनाए रखे होता, तो उसकी निवेश की राशि 6.45 लाख रुपये में बदल गई होती. इसकी तुलना में इस दौरान सेंसेक्स 15.19 फीसदी चढ़ा है.
तीन साल में 500% से अधिक का उछाल
गुरुवार को बीएसई पर रेल निगम लिमिटेड के शेयर 122.70 रुपये के आसपास है. स्टॉक आज 125 रुपये तक गया. बीएसई पर आरवीएनएल का मार्केट कैप बढ़कर 25,683 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया है. स्टॉक 24 जुलाई, 2023 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 146.65 रुपये और 23 अगस्त, 2022 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 30.55 रुपये पर पहुंच था. पिछले तीन साल में स्टॉक में 553 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
स्टॉक का टेक्निकल चार्ट
टेक्निकल चार्ट पर रेल निगम लिमिटेड के शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 45.8 पर है, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है. RVNL स्टॉक का एक साल का बीटा 0.7 है, जो इस अवधि के दौरान कम अस्थिरता का संकेत देता है. एंजेल वन में टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च के सीनियर एनालिस्ट ओशो कृष्ण ने कहा कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में RVNL शानदार नजर आया है.
क्या 200 रुपये तक जाएगा स्टॉक?
बिजनेस टुडे में छपी खबर के अनुसार, प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशकॉ आदित्य गग्गर ने कहा कि RVNL ने बिना किसी उतार-चढ़ाव के 56 रुपये (फरवरी 2023) से 144 रुपये (मई 2023) तक की शानदार तेजी देखी है. कुल मिलाकर तेजी का रुझान बरकरार रहा और पैटर्न का टार्गेट लगभग 199 रुपये पर पहुंच गया. टिप्स2ट्रेड्स के अभिजीत ने कहा कि डेली चार्ट पर 126 रुपये पर मजबूत रजिस्टेंस के साथ RVNL के स्टॉक की कीमत थोड़ी तेज है.
खरीदारी के संकेत
प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च की वाइस चेयरमैन वैशाली पारेख ने कहा कि 146 रुपये के शिखर को छूने के लिए अच्छी तेजी के बाद स्टॉक ने रजिस्टेंस दिखाया है. 119-120 रुपये के स्तर के पास समर्थन के लिए कुछ मुनाफावसूली देखी गई है. यहां से लक्ष्य 135-140 रुपये के स्तर पर होने की उम्मीद है. RSI काफी तेजी की संभावना के साथ खरीदारी के संकेत दिखा रहे हैं. 119 रुपये आसपास सपोर्ट मजबूत होगा.
प्रोफिशिएंट इक्विटीज के सीईओ मनोज डालमिया ने कहा कि RVNL मुनाफा कमाने के लिए अपनी पूंजी का प्रभावी ढंग से उपयोग कर रहा है. पिछले 3 महीनों में इसके शेयर की कीमत 15 फीसदी बढ़ गई.
(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)
aajtak.in