भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) ने निवेश को लेकर एक चेतावनी जारी की है. उन्होंने इंस्ट्राग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि एक फर्जी इंटरव्यू का वीडियो (Fake Interview Video) वायरल हो रहा है, जिसमें निवेश की सिफारिश की गई है. सोना अग्रवाल नामक यूजर्स की ओर से रतन टाटा के इस फर्जी वीडियो (Ratan Tata Fake Video) को शेयर किया गया है. उद्योगपति ने सोना अग्रवाल के पोस्ट की आलोचना की है.
नकली वीडियो में क्या दावा?
इस फर्जी वीडियो में रतन टाटा सोना अग्रवाल को अपना मैनेजर बताते हैं और वीडियो पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि रतन टाटा की ओर से भारत के सभी लोगों के लिए निवेश की एक सिफारिश. यह आपके लिए आज जोखिम मुक्त होकर 100 फीसदी गारंटी के साथ अपने निवेश को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने का मौका है. आज ही चैनल पर जाएं. वीडियो में लोगों के अकाउंट में पैसे आने के मैसेज भी दिखाए गए हैं. Ratan Tata तक यह वीडियो पहुंचने के बाद उन्होंने वीडियो के कैप्शन स्क्रीनशॉट पर FAKE लिखकर अपने फॉलोअर्स को अलर्ट किया है.
डीपफेक वीडियो के जरिए ठगी की कोशिश
गौरतलब है कि इन दिनों स्कैमर्स डीपफेक वीडियो के जरिए बड़ी-बड़ी हस्तियों के नाम पर ठगी कर रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले रश्मिका मंदाना, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद अब दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा (Businessman Ratan Tata) के नाम से वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 100 फीसदी गारंटी के साथ रिस्क फ्री निवेश का दावा किया गया है.
क्या है डीपफेक वीडियो?
दरअसल, डीपफेक का मतलब किसी वीडियो या फोटो से छेड़छाड़ करना है. इसमें किसी व्यक्ति को गलत तरीके से पेश करने या दिखाने के लिए आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस की मदद से डिजिटल हेराफेरी की जाती है और उसे बदल दिया जाता है. अभी तक कई सेलिब्रिटी का वीडियो सामने आ चुका है. हालांकि अब इसे लेकर सरकार सतर्क हो चुकी है.
जल्द जारी की जाएगी डीपफेक को लेकर गाइडलाइन
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 'डीपफेक' और फेक न्यूज की समस्या से निपटने के लिए उठाए गए कदम को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ समीक्षा करते हुए कहा कि अगले दो दिन में इसे लेकर पूरी गाइडलाइन जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि भ्रामक सूचनाओं और डीपफेक पर सोशल मीडिया कंपनियों के साथ दूसरी बैठक के दौरान प्रोसेस को लेकर समीक्षा की है.
aajtak.in