शेयर बाजार (Share Market) में हर रोज भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है, यही कारण है कि इसे जोखिम भरा कारोबार भी कहते हैं. लेकिन इस बीच मार्केट में कई ऐसे शेयर मौजूद हैं, जो अपने निवेशकों को मालामाल बनाने का काम करते हैं. ऐसा ही स्टॉक है एक सरकारी कंपनी का... जिसने महज एक साल में ही अपने इन्वेस्टर्स का पैसा ट्रिपल कर दिया. जी हां रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान जोरदार तेजी आई है.
स्टॉक ने सालभर में 300% रिटर्न दिया
रेल विकास निगम (RVNL) के स्टॉक ने बीते एक साल में अपने निवेशकों को 300 फीसदी से ज्यादा का जबरदस्त रिटर्न दिया है. इस साल 2023 में ही कंपनी के शेयर की कीमत 80 फीसदी से ज्यादा उछल गई है. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के इन्वेस्ट वाली इस सरकारी कंपनी के शेयरों की कीमत 12 मई 2022 को करीब 30.45 पैसे थी, वहीं अब ये शेयर 120 रुपये के आसपास है. मंगलवार 16 मई को RVNL के शेयर कारोबार के अंत में 118.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
2023 में यहां पहुंची शेयर की कीमत
बीते एक साल में RVNL का परफॉरमेंस जबरदस्त रहा है. इस अवधि में शेयर ने 300 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं बीते छह महीने की बात करें तो इसकी कीमत में 121.36 फीसदी की तेजी आई है. वहीं बीते एक महीने की अवधि में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर का भाव 66.12 फीसदी चढ़ा है. इसके अलावा साल 2023 की शुरुआत के बाद से अब तक इसकी कीमत में तेजी की बात करें तो जनवरी की शुरुआत में इस स्टॉक की कीमत 68 रुपये थी, जो 120 रुपये पर आ गई है.
पांच साल में 500% से ज्यादा रिटर्न
बीते एक साल में इस शेयर में आई तेजी के हिसाब से देखें तो अगर किसी इन्वेस्टर ने रेल विकास निगम के शेयरों में एक साल पहले एक लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसका पैसा अब एक की जगह चार लाख रुपये में तब्दील हो गया होगा. एक महीने, छह महीने या फिर एक साल में ही नहीं, बल्कि इस सरकार स्टॉक ने बीते पांच सालों में भी निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है. 5 साल में RVNL Stock ने 510.13 फीसदी का रिटर्न दिया है.
रेलवे से जुड़े प्रोजेक्ट पर काम करती है कंपनी
बता दें सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड भारतीय रेलवे की इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म है और ये रेलवे से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. इसे 2003 में देश की बढ़ती ढांचागत आवश्यकताओं को पूरा करने और फास्ट-ट्रैक आधार पर परियोजनाओं को लागू करने के लिए शामिल किया गया था. यह भारतीय रेल मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक 'नवरत्न' CPSE और सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (PSU) है.
(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)
aajtak.in