शराब बनाने वाली स्माल कैप कंपनी पिकाडिली इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार में धांसू रिटर्न दिया है. पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों (Piccadily Agro Industries Share) ने अप्रैल महीने के दौरान 121 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं अब कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसके मुताबिक कंपनी ने शानदार कमाई की है. पूरे साल के दौरान इसके नेट प्रॉफिट में लगभग 5 गुना इजाफा हुआ है.
वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में साल दर साल के दौरान पिकाडिली इंडस्ट्रीज का समेकित शुद्ध लाभ (Net Profit) 819% बढ़कर 43.34 करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं वित्त वर्ष 2024 में पूरे साल के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 391% बढ़कर 110 करोड़ रुपये हो गया है, जो इससे पहले के साल में सिर्फ 22.33 करोड़ रुपये था. दूसरी तरफ, पिकाडिली कंपनी का ग्रॉस सेल (Piccadily Gross Sale) 31.37% बढ़कर 823.25 करोड़ रुपये हो चुका है.
एक महीने के दौरान शेयरों ने दिया शानदार रिटर्न
इस बीच, हरियाणा बेस्ड व्हिस्की मैन्यूफैक्चरर ने भी शेयर बाजारों को सूचित किया कि निदेशक मंडल ने शेयर जारी करके योग्य संस्थागत निवेशकों (क्यूआईपी) को शेयरों की बिक्री के माध्यम से 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है. 30 अप्रैल को इसके शेयर 667.25 रुपये के भाव पर थे, जो मार्च के अंत में 301.95 रुपये प्रति शेयर है.
2023 में जीता था अवॉर्ड
इंद्री व्हिस्की बनाने वाली कंपनी ने दिवाली कलेक्टर संस्करण 2023 को ग्लोबल और कई फेमस ब्रांडों को पछाड़ते हुए व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स 2023 में 'विश्व में सर्वश्रेष्ठ व्हिस्की' का खिताब जीता था. इसने वित्त वर्ष 24 में 100,000 से अधिक केस (9 लीटर प्रति केस) बेचने का ऐतिहासिक मील का पत्थर पार कर लिया और 'दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली सिंगल माल्ट व्हिस्की' बन गई है. पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के अनुसार, कंपनी वित्त वर्ष 2024 में कुल मात्रा में 35% हिस्सेदारी के साथ भारत से भारतीय एकल माल्ट का सबसे बड़ा निर्यातक भी बन गई है.
भारत में सबसे ज्यादा पी जाती है व्हिस्की
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार, भारत दुनिया के सबसे आकर्षक या सबसे तेजी से बढ़ते शराब बाजारों में से एक है. मात्रा के हिसाब से चीन और अमेरिका के बाद देश दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है और 2025 तक 39% आबादी शराब पीने की संभावना है. भारत के बाजार में व्हिस्की का दबदबा है, उसके बाद बीयर और वाइन का नंबर आता है.
1 साल में 14 गुना हुआ पैसा
एक साल पहले पिकाडिली के शेयर 47 रुपये प्रति शेयर पर थे, जो अब बढ़कर 667.25 रुपये प्रति शेयर हो चुका है. यह कंपनी हर दिन अपर सर्किट लगा रही है. एक साल के दौरान इसने 1,309.19% का रिटर्न दिया है. एक महीने में इसने लोगों के पैसे को डबल किया है. वहीं छह गुना में रकम को तीन गुना किया है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)
aajtak.in