3 सितंबर को एक मेनबोर्ड कंपनी का आईपीओ मार्केट में लिस्ट हुआ था, जिसका आईपीओ प्राइस बैंड 450 रुपये प्रति शेयर का था. दमदार लिस्टिंग के बाद भी शेयर में कई दिन तक तूफानी तेजी देखने मिली. जिससे BSE पर शेयर 1267 रुपये तक पहुंच गया था. लेकिन उसके बाद से शेयर में गिरावट का दौर चल रहा है. अभी ये रिकॉर्ड हाई से 13 फीसदी तक गिर चुका है. फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप (एम-कैप) 49,724 करोड़ रुपये हो गया है.
बता दें, ये कंपनी Premier Energies है, जिसने अपने IPO प्राइस से निवेशकों के पैसे को करीब 3 गुना कर दिया है. प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों का रिकॉर्ड हाई 1,267.95 रुपये है, जबकि इसका आईपीओ प्राइस 450 रुपये था. ऐसे में आईपीओ प्राइस से रिकॉर्ड हाई लेवल की तुलना करें तो इसने 180 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
3 सितंबर को लिस्ट हुई थी कंपनी
Premier Energies का IPO के शेयर बाजार में 3 सितंबर को लिस्ट हुई थी. लिस्ट होते ही कंपनी ने 120% प्रीमियम दिया था. इस शेयर ने लिस्ट होते ही दोगुना से ज्यादा का रिटर्न दिया था. कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस 450 रुपये के मुकाबले 120 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे. BSE पर इसकी लिस्टिंग 991 रुपये पर हुई, तो वहीं NSE पर ये शेयर 990 रुपये पर लिस्ट हुआ थे. उसके बाद भी इस शेयर में तेजी जारी है.
13 फीसदी डाउन है ये शेयर, क्या करें निवेशक?
Premier Energies का शेयर रिकॉर्ड हाई से 13 फीसदी डाउन है. गुरुवार को शेयर करीब ढाई प्रतिशत टूटकर 1100 रुपये के आसपास पहुंच गया है. ऐसे में कुछ विश्लेषकों ने कहा कि निवेशकों को मौजूदा स्तरों पर कुछ मुनाफ़ा कमाने पर विचार करना चाहिए. उनमें से एक ने सुझाव दिया कि जो लोग ज़्यादा जोखिम उठाने की क्षमता रखते हैं, उन्हें सिर्फ़ अपनी स्थिति बनाए रखनी चाहिए.
फिसल सकता है शेयर
रेलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (खुदरा अनुसंधान) रवि सिंह ने कहा, 'शेयर कमजोर दिख रहा है और 1,025 रुपये के स्तर तक फिसल सकता है. गिरावट पर इसे खरीदने पर विचार किया जा सकता है. लिस्टिंग गेन वाले निवेशक कुछ मुनाफावसूली पर भी विचार कर सकते हैं.' इसी तरह के विचार व्यक्त करते हुए प्रभुदास लीलाधर के विश्लेषक शिजू कुथुपालक्कल ने भी निवेशकों को कुछ लाभ कमाने की सलाह दी.
क्या करती है कंपनी?
अप्रैल 1995 में स्थापित प्रीमियर एनर्जीज सौर सेल और सौर पैनल बनाती है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में सेल, सौर मॉड्यूल, बाइफेसियल मॉड्यूल, ईपीसी समाधान और ओएंडएम समाधान शामिल हैं. हैदराबाद, तेलंगाना में इसकी पांच मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी स्ट्रैटेजी की निदेशक क्रान्ति बाथिनी ने कहा, "लिस्टिंग लाभ वाले निवेशक कुछ लाभ कमा सकते हैं, जो लोग उच्च जोखिम लेने की क्षमता रखते हैं, उन्हें केवल स्टॉक को अपने पास रखने पर विचार करना चाहिए."
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)
aajtak.in