मुकेश अंबानी की कंपनी का आया रिजल्‍ट, मुनाफे में शानदार इजाफा... जानें स्‍टॉक प्राइस टारगेट

परिचालन से राजस्व के मामले में, जियो फाइनेंशियल ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 608.04 करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 14.06 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 693.50 करोड़ रुपये का इजाफा दर्ज किया है.

Advertisement
Jio Financial Services Results Jio Financial Services Results

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 19 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का रिजल्‍ट जारी होने के बाद एक और कंपनी का रिजल्‍ट आ चुका है. वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने जबरदस्‍त मुनाफा दर्ज किया है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) लिमिटेड ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष 2024-25 (Q2 FY25) के लिए अपने दूसरी तिमाही के शुद्ध लाभ में साल-दर-साल (YoY) 3.13 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 668.18 रुपये का लाभ दर्ज किया था.  

Advertisement

परिचालन से राजस्व के मामले में, जियो फाइनेंशियल ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 608.04 करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 14.06 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 693.50 करोड़ रुपये का इजाफा दर्ज किया है. इस साल सितंबर के अंत में कंपनी की कुल संपत्ति 1,37,144 करोड़ रुपये थी. एक्‍सपर्ट्स को उम्‍मीद है कि कंपनी आगे भी अच्‍छा प्रदर्शन करेगी. 

स्‍टॉक पर एक्‍सपर्ट्स की राय 
स्टॉक को लेकर वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी स्ट्रैटेजी के डायरेक्‍टर क्रान्ति बाथिनी ने कहा कि निवेशक कंपनी की वंशावली और भारत में परिसंपत्तियों के वित्तीयकरण के कारण लॉन्‍ग टर्म के साथ स्टॉक को बनाए रख सकते हैं. जियो फाइनेंशियल की एक मजबूत ब्रांड पहुंच है और यह भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने वाला है.

जियो फाइनेंशियल शेयर का टारगेट 
तकनीकी रूप से काउंटर पर सपोर्ट 325-320 रुपये पर देखा जा सकता है. आनंद राठी के वरिष्ठ प्रबंधक तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जिगर एस पटेल ने कहा कि सपोर्ट 325 रुपये और रेसिस्‍टेंस 350 रुपये होगा. 350 रुपये के स्तर से ऊपर 365 रुपये की ओर आगे की बढ़त को ट्रिगर कर सकता है. अपेक्षित ट्रेडिंग रेंज अल्पावधि के लिए 320 रुपये और 365 रुपये के बीच होगी. 

Advertisement

एंजेल वन के सीनियर रिसर्च एक्‍सपर्ट (तकनीकी व डेरिवेटिव) ओशो कृष्णन ने कहा कि 325-320 रुपये का सपोर्ट गिरावट को कम करने की संभावना रखता है, जबकि आगे कोई भी गिरावट तकनीकी संरचना को बाधित कर सकती है. उच्च स्तर पर 345-350 रुपये से ऊपर की बहाली ही काउंटर में पॉजिटिव मूव ला सकती है. 

शेयरों में तेजी 
स्टॉक्सबॉक्स के तकनीकी विश्लेषक कुशाल गांधी ने कहा कि हम इस शेयर में तब तक नई पोजीशन शुरू करने से परहेज करने की सलाह देते हैं, जब तक कि यह ऊपर की ओर न बढ़ जाए, जिसका अनुमान 360 रुपये के स्तर से ऊपर का है. तिमाही नतीजों की घोषणा शुक्रवार को जेएफएस के शेयर 0.14% बढ़कर 329.60 रुपये पर बंद हुए. इस कीमत पर 2024 में अब तक इसमें 40.90 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है.

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement