मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. इन पर नजर डालें तो कंपनी को सितंबर तिमाही में करीब 5 फीसदी का नुकसान हुआ है और ये घटकर 16,563 करोड़ रुपये रह गया है. हालांकि, कंपनी के रेवेन्यू में मामूली उछाल दर्ज किया गया है. दूसरी ओर JIO प्लेटफॉर्म्स का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट 23.4 फीसदी के इजाफे के साथ बढ़कर 6,539 करोड़ रुपये हो गया है.
RIL का प्रॉफिट घटा
सबसे पहले बात करते हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के दूसरी तिमाही के नतीजों (RIL Q2 Results) के बारे में, तो बता दें कि बीते कारोबारी दिन सोमवार को कंपनी की ओर से इनका ऐलान किया गया. मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 4.7 फीसदी गिरकर 16,563 करोड़ रुपये रहा है. सालभर पहले की समान अवधि में ये 17,394 करोड़ रुपये था. दूसरी ओर रेवेन्यू की अगर बात करें, तो सालाना आधार इसमें मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है और ये 0.2 फीसदी बढ़कर 2.35 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज की कुल इनकम 2.4 लाख करोड़ रुपये रही है, जो बीते साल की समान सितंबर तिमाही में 2.38 लाख करोड़ रुपये थी, यानी इसमें मामूली इजाफा हुआ है. कंपनी ने नतीजों का ऐलान करते हुए कहा है कि दूसरी तिमाही में 43,934 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है और इसमें सालाना आधार पर 2 फीसदी की गिरावट आई है.
JIO ने तीन महीनों में किया कमाल
एक ओर जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज को घाटा हुआ है, तो वहीं मुकेश अंबानी के JIO प्लेटफॉर्म्स का दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 23.4 फीसदी बढ़कर 6,539 करोड़ रुपये हो गया है. सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान करते हुए कंपनी ने बताया कि इस अवधि में ARPU भी बढ़कर 195.1 रुपये प्रति माह हो गया है. कंपनी की परिचालन आय भी 18 फीसदी बढ़कर 31,709 करोड़ रुपये हो गई है. बात अगर रेवेन्यू की करें, तो ये 37,119 करोड़ रुपये रहा, जो बीते साल की समान तिमाही से 17.7 फीसदी ज्यादा है.
नतीजों के बाद क्या है शेयर का हाल?
मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी के नतीजों का असर इसके शेयर (RIL Share) पर देखने को मिल रहा है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार की शुरुआत होते ही Reliance Industries Ltd का शेयर 1.04 फीसदी तक फिसल गया और 2,716.45 रुपये पर ट्रेड करता हुआ नजर आया. मार्केट ओपन होने के साथ ही शेयर फिसलने से कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी घटकर 18.42 लाख करोड़ रुपये रह गया है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
aajtak.in