कोला मार्केट में मुकेश अंबानी की एक और बिग डील, इस श्रीलंकाई कंपनी से मिलाया हाथ!

Mukesh Ambani Big Deal : भारत के करीब 50,000 करोड़ रुपये के कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में मुकेश अंबानी ने बीते साल 2023 में गर्मियों की शुरुआत में कैंपा ब्रांड के साथ एंट्री मारी थी. रिलायंस ने Campa को तीन नए फ्लेवर्स में पेश किया था.

Advertisement
मुकेश अंबानी की रिलायंस ने की श्रीलंकाई कंपनी के साथ डील मुकेश अंबानी की रिलायंस ने की श्रीलंकाई कंपनी के साथ डील

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

तेल से लेकर रिटेल तक रिलायंस (Reliance) का कारोबार फैला हुआ है और एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व में कंपनी अपने बिजनेस का लगातार विस्तार कर रही है. अन्य सेक्टर्स के साथ ही अंबानी की कंपनी रिलायंस भारत के सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में दबदबा बढ़ाती जा रही है. इसके लिए पहले 70 के दशक के फेमस कैंपा (Campa) को खरीदा गया, उसके बाद अब इस सेक्टर में एक और बड़ी डील की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस ने श्रीलंका की प्रमुख बेवरेज कंपनी एलिफेंट हाउस (Elephant House) से साझेदारी की है. 

Advertisement

Pepsi-Coke की बढ़ेगी चुनौती
भारत के सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट Campa के साथ मुकेश अंबानी के एंट्री लेते ही प्राइसवार देखने को मिला था और पेप्सी, कोका कोला जैसी कंपनियों के सामने बड़ी चुनौती पेश आई. अब Mukesh Ambani की अगुवाई वाली रिलायंस ने कोक-पेप्सी को टक्कर देने के लिए दूसरा कदम उठा लिया है. बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, Reliance की एफएमसीजी यूनिट और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने श्रीलंका की कंपनी एलिफेंट हाउस से पार्टनरशिप की है. इस डील के तहत रिलायंस कंज्यूमर देशभर में एलीफेंट हाउस ब्रांड के तहत ड्रिंक को मैन्युफैक्चर, मार्केट, डिस्ट्रीब्यूट और सेल करेगी.

नए ब्रांड के साथ मजबूत होगा पोर्टफोलियो
Elephant House की पेरेंट कंपनी सीलोन कोल्ड स्टोर्स पीएलसी है, जो कि श्रीलंका के सबसे बड़े लिस्टेड ग्रुप जॉन कील्स होल्डिंग्स पीएलसी की सहायक कंपनी है. एलीफेंट हाउस ब्रांड के तहत  Necto, Cream Soda, EGB (Ginger Beer), Orange Barley और Lemonade सहित कई ड्रिंक्स सेल किए जाते हैं. रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की ओर से बुधवार को इस संबंध में जारी किए गए बयान में कहा गया है कि यह पार्टनरशिप न केवल कंपनी के बढ़ते सॉफ्ट ड्रिंक पोर्टफोलियो को मजबूत करने में मदद करेगा. इसमें पहले से कैंपा, सोसियो और रस्किक जैसे फेमस ब्रांड शामिल हैं.

Advertisement

ग्राहकों को ग्रेट च्वाइस-वैल्यू मिलेगी
Reliance-Elephant करार पर बोलते हुए रिलायंस कंज्यूमर के सीओओ केतन मोदी (Ketan Modi) ने कहा कि Sri Lanka का एलिफेंट हाउस एक आइकॉनिक ब्रांड है और स्ट्रांग मार्केट क्रेडिबिलिटी रखता है. यह पार्टनरशिप हमारे भारतीय ग्राहकों को क्वालिटी प्रोडक्ट्स के जरिए ग्रेट चॉइस और वैल्यू मुहैया कराने में मददगार होगी. गौरतलब है कि इस सेक्टर में अपना दबदबा बढ़ाने के मद्देनजर रिलायंस लगातार नई डील कर रही है. 

Campa के जरिए हुई थी अंबानी की एंट्री
बीते साल 2023 में गर्मियों की शुरुआत में Mukesh Ambani की कंपनी ने कैंपा ब्रांड मार्केट में उतारा था और इसने एंट्री के साथ ही इस सेक्टर में धमाल मचा दिया था. रिलायंस ने Campa को तीन नए फ्लेवर्स में पेश किया था और इसकी कीमत मौजूदा ब्रांड्स की तुलना में बेहद कम थी. जिससे प्राइस वार छिड़ गया था. अब एक बार फिर भारत के करीब 50,000 करोड़ रुपये के कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट अंबानी की कंपनी Elephant House के साथ धमाका करने के लिए तैयार है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement