MSME मंत्रालय की नई पहल, 'संभव' से जुड़कर अपने सपनों को करें साकार

देशभर में लघु उद्योग को बढ़ावा देने और स्टार्टअप को जरुरत की सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने 'संभव' नाम से नए अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान की शुरुआत MSME मंत्रालय की ओर से की गई है. 

Advertisement
देशभर के स्टार्टअप को उड़ान देने की तैयारी देशभर के स्टार्टअप को उड़ान देने की तैयारी

वरुण सिन्हा

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST
  • संभव अभियान से 14000 छात्रों को जोड़ा गया
  • स्टार्टअप की बारीकियों से अवगत होने का मौका

देशभर में लघु उद्योग को बढ़ावा देने और स्टार्टअप को जरुरत की सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने 'संभव' नाम से नए अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान की शुरुआत MSME मंत्रालय की ओर से की गई है. 

दरअसल देश के युवाओं के सपनों को पंख देने के लिए इस 'संभव' अभियान को चलाया जाएगा. जिसके तहत लोगों को MSME योजनाओं के लाभ पहुंचाए जाएंगे. फिलहाल इस जागरुकता अभियान से देशभर में करीब 14000 हजार से अधिक छात्रों को जोड़ा गया है. 

Advertisement

इसके अलावा करीब 7 से ज्यादा यूनिवर्सिटी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. MSME मंत्री नारायण राणे ने कहा कि जो लोग स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए यह योजना काफी फायदेमंद रहेगी. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि गांव-गांव तक लोग सरकारी मदद से अपने उद्योगों को बढ़ाने में सफल रहें. 

यह कार्यक्रम एक महीने तक चलेगा, इसमें देशभर के छात्रों को मौका दिया जाएगा कि वो इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में हिस्सा लें. अगर कोई युवा विशेष आइडिया पर काम करना चाहते हैं, लेकिन किसी कारणवश नहीं कर पा रहे हैं, तो उन्हें विशेष मौका मिलेगा. 

सरकार की सोच है कि अगले कुछ सालों में 15 करोड़ से ज्यादा MSME स्टार्टअप शुरू करने के प्रयास में आम लोगों की सहायता की जाए. इसके लिए नए छात्रों को 'संभव' योजना के तहत स्टार्टअप को शुरू करने और सरकारी टेंडर प्रक्रिया में कैसे भाग लिया जाए, इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement