MobiKwik vs Vishal vs Sai Life: इन 3 IPO पर उमड़े निवेशक... आज आखिरी मौका, जानें किसमें होगी दमदार कमाई!

विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ (Vishal Mega Mart IPO) की बात करें तो इसे दो दिनों के दौरान 1.63 गुना सब्‍सक्राइब किया गया है, जिसमें रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स ने 1.23 गुना, क्‍यूआईबी ने 0.50 गुना और हाई नेटवर्थ वालों ने इसमें 4.05 गुना निवेश किया है.

Advertisement
MobiKwik, Vishal Mega Mart, Sai Life Science IPO MobiKwik, Vishal Mega Mart, Sai Life Science IPO

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 13 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

शेयर बाजार में इन दिनों तीन IPO हॉट टॉपिक बने हुए हैं. आज यानी 13 दिसंबर को इसमें निवेश का आखिरी मौका है. वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (MobiKwik), विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड और साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड के IPO पर निवेशकों ने जबरदस्‍त बोली लगाई है. सबसे ज्‍यादा दो दिनों में MobiKwik पर बोली लगाई गई है. इसे कुल  21.67 गुना सब्‍सक्राइब किया गया, जिसमें रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स ने 68.88 गुना बुक किया है, QIB ने 89 फीसदी और हाई नेटवर्थ वालों ने इसे 31.75 गुना सब्‍सक्राइब किया है. 

Advertisement

विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ (Vishal Mega Mart IPO) की बात करें तो इसे दो दिनों के दौरान 1.63 गुना सब्‍सक्राइब किया गया है, जिसमें रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स ने 1.23 गुना, क्‍यूआईबी ने 0.50 गुना और हाई नेटवर्थ वालों ने इसमें 4.05 गुना निवेश किया है. साई लाइफ साइंस आईपीओ (Sai Life Science IPO) को दो दिनों के दौरान 1.26 गुना सब्‍सक्राइब किया गया है. रिटेल ने इसे 0.43 गुना, क्‍यूआईबी ने 3.20 गुना और हाई नेटवर्थ वालों ने इसे 0.60 गुना सब्‍सक्राइब किया है. 

आज निवेश करने का आखिरी मौका
पिछले दो दिनों के दौरान इन शेयरों पर निवेशकों का जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला है. ये तीनों ही मेनबोर्ड IPO 11 दिसंबर को ओपेन हुए थे, जो आज यानी 13 दिसंबर को क्‍लोज हो रहे हैं. इन आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 16 दिसंबर को हो सकता है, जबकि लिस्टिंग की डेट 18 दिसंबर को रखी गई है. 

Advertisement

किस IPO का कितना प्राइस बैंड? 
Mobikwik IPO का प्राइस बैंड ₹265 से ₹279 प्रति शेयर तय किया गया है. इसका 1 लॉट साइज  53 शेयरों का रखा गया है यानी आपको कम से कम ₹14,787 का निवेश करना होगा. विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹74 से ₹78 प्रति शेयर तय किया गया है. इसका 1 लॉट साइज 190 शेयरों का रखा गया है और रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स को इसमें ₹14,820 का निवेश करना होगा. Sai Life Sciences IPO का प्राइस बैंड ₹522 से ₹549 प्रति शेयर का है. इसके एक लॉट में 27 शेयर रखे गए हैं यानी रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स को इसमें कम से कम ₹14,823 का निवेश करना होगा. 

किसका कितना GMP? 
तीनों आईपीओ के ग्रे मार्केट में प्रीमियम की बात करें तो विशाल मेगा मार्ट के शेयर ग्रे मार्केट में 20.51 फीसदी के उछाल पर कारोबार कर रहे हैं. इसके शेयरों का 94 रुपये पर लिस्‍ट होने का अनुमान है. Mobikwik IPO का GMP 156 रुपये प्रति शेयर है, जिसके 435 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट होने का अनुमान है, जो अपने प्राइस बैंड से 55.91% ऊपर है. साई लाइफ आईपीओ के शेयरों का ₹568 प्रति शेयर पर लिस्‍ट होने का अनुमान है, जो प्राइस बैंड की तुलना में 3.46% ऊपर है. इसका लास्‍ट जीएमपी 19 रुपये है. 

Advertisement

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement