Stock Crash: फंस गए निवेशक... सेबी एक्‍शन के बाद 43% टूटा ये शेयर, कंपनी पर फ्रॉड का आरोप!

सेबी ने कंपनी पर तगड़ा एक्‍शन लिया है, क्‍योंकि मार्केट रेग्‍युलेटरी SEBI का आरोप है कि कंपनी समूह की अन्य कंपनियों और प्रमोटरों के जरिए करीब 100 करोड़ रुपये के फंड में गड़बड़ी कर रही थी.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

फूड सेक्‍टर की एक कंपनी के शेयर (Penny Stock)  इन दिनों खूब चर्चा में हैं. इसके शेयर खरीदार पछता रहे हैं, क्‍योंकि इसके शेयर हर दिन लोअर सर्किट लगा रही है. कंपनी के शेयरों ने पिछले 3 कारोबारी दिन में 20-20 फीसदी और 10 प्रतिशत का लोअर सर्किट (Stock Crash) टच किया है. लगातार लोअर सर्किट लगाने के कारण कोई भी निवेशक कंपनी के शेयर बेच नहीं पा रहे हैं. यह शेयर तीन दिन के दौरान करीब 43 प्रतिशत टूटकर 8.95 रुपये पर आ चुके हैं. 

Advertisement

यह कंपनी मिष्‍ठान फूड (Mishthann Food) है, जिसके शेयरों में बड़ी गिरावट के पीछे एक खास वजह है. दरअसल, सेबी ने कंपनी पर तगड़ा एक्‍शन लिया है, क्‍योंकि मार्केट रेग्‍युलेटरी SEBI का आरोप है कि कंपनी समूह की अन्य कंपनियों और प्रमोटरों के जरिए करीब 100 करोड़ रुपये के फंड में गड़बड़ी कर रही थी.

सेबी ने कंपनी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. साथ ही सेबी ने कंपनी को ऑर्डर दिया कि अपने राइट्स इश्यू से जुटाए गए 49.82 करोड़ रुपये जिसे गलत तरीके से डायवर्ट किया गया है, उसे वापस लाए. इतना ही नहीं कंपनी पर 7 साल तक पब्लिक फंड जुटाने से भी मना कर दिया गया है. 

आखिर क्‍या था पूरा मामला? 
SEBI के आदेश के मुताबिक, मिष्‍ठान फूड्स ने फर्जी संस्‍थाएं बनाकर अपनी बिक्री और खरीद के आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया था. आरोप है कि कई कंपनी के एमडी हितेशकुमार गौरीशंकर पटेल और उनके रिश्‍तेदारों से जुड़े थे और इन शेल कंपनियों का इस्‍तेमाल मिष्‍ठान फूड्स और उसके सहयोगियों के बीच फंड ट्रांसफर करने के लिए किया गया, जिससे कंपनी की फाइनेशियल कंडीशन खराब हो गई. वहीं कंपनी ने सेबी के आदेश में लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि उसकी लीगल टीम सवालों का जवाब देने के लिए प्रयास कर रही है. 

Advertisement

निवेशकों को हुआ तगड़ा नुकसान 
कंपनी के शेयरों की बात करें तो यह शेयर 1 महीने के दौरान 39 फीसदी टूट चुका है और छह महीने के दौरान यह शेयर 44 फीसदी तक गिर गया है. साल दर साल के दौरान यह शेयर 46 फीसदी के करीब गिरा है. वहीं एक साल के दौरान इस शेयर में 45 फीसदी की गिरावट आई है. कंपनी का मार्केट कैप 964 करोड़ रुपये है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement