40 गुना भरा ये IPO, कल अलॉटमेंट, जानिए एक लॉट पर कितनी हो सकती है कमाई

शेयर बाजार (Stock Market) में एक आईपीओ के खुलते ही निवेशक टूट पड़े और कुछ ही मिनटों में मेनबोर्ड का यह आईपीओ पूरी तरह सब्‍सक्राइब हो गया.

Advertisement
ज्‍योति सीएनसी आईपीओ ज्‍योति सीएनसी आईपीओ

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 11 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

शेयर बाजार में एक और कंपनी एंट्री लेने वाली है, जो आज यानी 11 जनवरी को 40.49 गुना सब्‍सक्राइब होकर बंद हुआ. ज्‍योति सीएनसी ऑटोमेशन (Jyoti CNC Automation) ने आईपीओ के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाए हैं और इसने 3.02 करोड़ को सेल किया है. ज्‍योति सीएनसी ऑटोमेशन IPO सदस्‍यता के लिए 9 जनवरी को खुला था और 11 जनवरी 2024 को बंद हो गया. यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जो मंगलवार यानी 16 जनवरी को BSE और NSE पर लिस्‍ट होगा. 

Advertisement

ज्‍योति सीएनसी ऑटोमेशन आईपीओ (Jyoti CNC Automation IPO) का प्राइस बैंड 315 से 331 रुपये प्रति शेयर था. इसके एक लॉट में 45 शेयर रखे गए हैं. रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स को इसमें कम से कम 14,895 रुपये निवेश करना था. कंपनी आईपीओ से जुटाए गए पैसे का उपयोग लोन का भुगतान और कारोबार को बढ़ाने के लिए करेगी. 

खुलते ही मिनटों में सब्‍सक्राइब हुआ था यह आईपीओ 
मंगलवार को ज्‍योति सीएनसी का आईपीओ (Jyoti CNC Automation IPO) ओपन होते ही कुछ ही देर में पूरी तरह सब्‍सक्राइब हो गया. पहले दिन मेनबोर्ड इस आईपीओ को 2.70 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था. वहीं आखिरी दिन तक इस आईपीओ को 40.49 गुना सब्‍सक्राइब किया गया. रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स ने  27.51 गुना बुक किया, जबकि क्‍यूआईबी ने 46.37 गुना और एनआईआई ने इस आईपीओ को 38.33 गुना बुक किया. 

Advertisement

ग्रे मार्केट में अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स 
शेयर बाजार में लिस्‍ट होने से पहले इस IPO का ग्रे मार्केट में अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स दिख रहा है. ज्‍योति सीएनसी का जीएमपी 48 रुपये है यानी कि इसके इश्‍यू प्राइस से यह 14.50%  ज्‍यादा है. ज्‍योति सीएनसी ऑटोमेशन के शेयरों की लिस्टिंग 379 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट हो सकती हैं. 

क्‍या करती है ये कंपनी? 
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन जनवरी 1991 में स्थापित हुई थी. भारत में स्थित सीएनसी मशीनों का एक प्रमुख निर्माता और आपूर्तिकर्ता है. कंपनी सीएनसी मशीनों की विविध रेंज में खासियत रखती है, जो 44 कैटेगरी में 200 प्रकार की पेशकश करती है. सीएनसी मशीनें कंप्यूटर संख्यात्मक नियंत्रण मशीनें हैं, जो विनिर्माण उद्योग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement