पिछले दो कारोबारी दिनों के दौरान शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई थी, जिस कारण मल्टीबैगर स्टॉक से लेकर हैवीवेट शेयर भी तेजी से गिरे थे. खासकर रेलवे के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. IRFC के शेयर सोमवार को 5 प्रतिशत तक टूट गए थे. हालांकि आज मार्केट में सुधार से इन शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है. लेकिन पिछले एक महीने से ये रेलवे शेयर गिरावट पर हैं.
RVNL, IRCTC, टीटागढ़ रेल सिस्टम से आईआरएफसी के शेयर पिछले एक महीने से गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. बजट के बाद से इन शेयरों में गिरावट आई है. IRFC एक महीने में 6.11 प्रतिशत तक टूट चुका है और 181.90 रुपये पर कारोबार कर रहा है. हालांकि इसने एक साल में 294 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. मंगलवार को इसके शेयर 1.33 प्रतिशत चढ़कर 181 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
रेलवे के इन स्टॉक में भी गिरावट
रेल विकास निगम (RVNL) के शेयरों में पिछले एक महीने के दौरान सिर्फ 10 प्रतिशत की तेजी रह गई है. जबकि एक सप्ताह के दौरान 8.38 प्रतिशत तक की गिरावट आई है. इसका ऑल टाइम हाई लेवल 647 रुपये है और यह मंगलवार को 2 फीसदी चढ़कर 562 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
IRCTC के शेयर पिछले एक महीने में 9 प्रतिशत गिरकर 937 रुपये पर आ चुके हैं. जबकि एक सप्ताह के दौरान इसमें 5 प्रतिशत की कमी आई है. मंगलवार को इसके शेयर 1.35 प्रतिशत चढ़कर कारोबार कर रहे थे. इसके 52 सप्ताह का हाई लेवल 1138 रुपये है.
1 महीने में 23 फीसदी टूटा ये शेयर
रेलवे शेयरों में शानदार तेजी दिखाने वाला टीटागढ़ रेल सिस्टम के शेयर पिछले एक महीने में 23 फीसदी टूट चुके हैं. एक हफ्ते में ही इसमें 15 प्रतिशत की गिरावट आई है. इसके 52 सप्ताह का हाई 1896 रुपये और निचला स्तर 610 रुपये है. मंगलवार को यह 1.28 प्रतिशत चढ़कर 1431 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
एक साल में धुंआधार रिटर्न!
इन शेयरों ने पिछले एक साल के दौरान गजब का रिटर्न दिया है. टीटागढ़ रेल सिस्टम ने पिछले एक साल में 119 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं रेल विकास निगम के शेयरों की बात करें तो इसने एक साल में 354 प्रतिशत यानी 4.5 गुना रिटर्न दिया है. वहीं आईआरसीटीसी के शेयरों ने पिछले एक साल के दौरान 42 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न पेश किया है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)
aajtak.in