2 करोड़ भारतीयों की जा सकती है नौकरियां... एक्‍सपर्ट ने बजाई खतरे की घंटी, मिडिल क्‍लास के लिए बड़ा संकट!

मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के संस्थापक सौरभ मुखर्जी ने चेतावनी देते हुए कहा कि 2 करोड़ भारतीयों की नौकरी खतरे में है. अगर भारत पर ट्रंप सरकार टैरिफ को नहीं घटाती है तो विनाशकारी परिणाम होंगे.

Advertisement
बड़े स्‍तर पर जा सकती है कर्मचारियों की नौकरी. (सांकेतिक तस्वीर-AI) बड़े स्‍तर पर जा सकती है कर्मचारियों की नौकरी. (सांकेतिक तस्वीर-AI)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 15 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

भारत में मिडिल क्‍लास की नौकरियों पर संकट गहराता जा रहा है, जो मंदी के कारण नहीं, बल्कि कई अन्य कारणों से आने वाला है. मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के संस्थापक सौरभ मुखर्जी ने चेतावनी देते हैं कि अगर नीति निर्माताओं ने तुरंत कार्रवाई नहीं की, तो इसके परिणाम विनाशकारी हो सकते हैं. 

उनका कहना है कि नौकर‍ियां मंदी के कारण नहीं, बल्कि कंपनियों के ऑपरेशन, AI और ग्‍लोबल व्‍यापार के परिस्थितियों के कारण जाने वाला है. हाल ही में एक पॉडकास्‍ट में मुखर्जी ने भारत के व्‍हाइट-कॉलर जॉब मार्केट में चल रहे उथल-पुथल की एक तस्‍वीर पेश की. उन्‍होंने कहा कि हम जॉब मार्केट में भारी उथल-पुथल देख रहे हैं. IT, बैंकिंग और मीडिया जैसे मानक मिडिल क्‍लास नौकरियों की जगह गिग जॉब्‍स ले लेगा.

Advertisement

भारत को इतने साल तक होगा असर 
उनका अनुमान है कि भारत को इसका पूरा असर झेलने में दो से तीन साल लगेंगे. इस दौरान वेतनभोगी नौकरियों का एक बड़ा हिस्सा गायब हो सकता है. तब भारत एक बड़ा गिग इकोनॉमी बन जाएगा.यह सिर्फ राइडशेयर और फ़ूड डिलीवरी तक सीमित नहीं होगा. हमारे सभी रिश्तेदार इस गिग इकॉनमी का हिस्सा होंगे.

लोगों की जगह AI अपना रहीं कंपनियां
उन्होंने आगे कहा कि यह संकट आर्थिक मंदी का नतीजा नहीं है. बल्कि, यह उन कंपनियों की वजह से है जो लागत कम करने और दक्षता बढ़ाने के लिए AI को अपना रही हैं. मुखर्जी ने कहा कि हम देख सकते हैं कि हर कंपनी लोगों की जगह एआई को अपना रही है. चाहे वह हमारे पोर्टफोलियो में शामिल बैंक हों, जिन मीडिया संस्थानों से हम बात करते हैं, या चीन के पोर्टफोलियो में शामिल आईटी सर्विस प्रोवाइडर्स हों. विज्ञपन भी AI बेस्‍ड हो चुके हैं. यहां तक की एड दिख रही मॉडल भी AI है. यहां तक की विज्ञापन में दिख रहा तोता भी असली नहीं है.

Advertisement

बढ़ता कर्ज इस तनाव को और बढ़ा रहा है
घरेलू कर्ज का बढ़ता बोझ इस तनाव को और बढ़ा रहा है. मुखर्जी के अनुसार, होम लोन को छोड़कर, भारतीय घरेलू कर्ज आय का 33-34% है, जो दुनिया में सबसे ज्‍यादा है. विभाग पर बोझ है, इतना कर्ज है कि उसे चुकाने में समय लगेगा. इसलिए उपभोग प्रोत्साहन मददगार है, लेकिन यह इतना आसान नहीं है कि प्रोत्साहन कह दिया और पार्टी शुरू हो गई.

ट्रंप टैरिफ का होगा बड़ा असर
मुखर्जी ने बाहरी रिस्‍क, खासकर अमेरिका के साथ व्‍यापारिक तनाव की ओर भी इशारा किया. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर राष्ट्रपति ट्रंप टैरिफ वापस नहीं लेते हैं, तो क्रिसमस तक 2 करोड़ तक भारतीय नौकरियां जा सकती हैं.

उन्होंने कहा कि सालाना ₹2-5 लाख कमाने वाले लोगों की नौकरियां जाना और दशकों से निर्यात फ्रैंचाइजी बनाने वाली कंपनियों को सजा मिलना बेहद दुखद है. उन्होंने आगे कहा कि उम्‍मीद और प्रार्थना करें कि भारत सरकार और राष्ट्रपति ट्रंप जल्द ही एक मुक्त व्यापार समझौते पर पहुंचे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement